
नई दिल्ली: फेसबुक जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च कर सकता है। माना जा रहा है कि यह पेमेंट सर्विस हो सकती है। दरअसल, रिपोर्ट का कहना है कि फेसबुक पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है और इसके लिए लोगों की भर्ती भी की जा रही है। खबरों की माने तो फेसबुक यह फीचर अपने मैसेंजर ऐप पर देगा। जहां से यूजर्स मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और फेसबुक के मार्केटप्लेस से शॉपिंग करके पेमेंट भी कर सकेंगे।
भारत में शुरू होगी सर्विस
हालांकि यह फीचर पहले से ही अमेरिका और फ्रांस के लोगों के लिए उपलब्ध है, लेकिन अब भारतीय यूजर्स के लिए इसे पेश किया जाएगा।गौरतलब है कि भारत में फेसबुक व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर यूपीआई बेस्ड पेमेंट फीचर की टेस्टिंग पहले से ही कर रही है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सऐप के पेमेंट फीचर में मनी रिक्वेस्ट और क्यूआर कोड स्कैन करने का फीचर दिया है।
फेसबुक नहीं यूज करने वालों पर भी कंपनी की नजर
वहीं फेसबुक ने माना है कि जो लोग फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनकी भी जानकारी कंपनी के पास आ जाती है।दरअसल, पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद में फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि फेसबुक उन यूजर पर भी नजर रखता है, जिन्होंने फेसबुक पर अपना प्रोफाइल नहीं बनाया है।
नए फीचर का इंतजार
यह पहली बार नहीं है जब फेसबुक अपने फीचर में बदलाव या उसे अपडेट करने के लिए सोच रहा है। हाल ही में फेसबुक ने कई बदलाव किए और फेसबुक को अपडेट किया है। हालांकि इन दोनों विवादों में रहने के कारण फेसबुक को आलोचनाओं का भी काफी सामना करना पड़ा। खैर फेसबुक के इस नए फीचर का यूजर्स को इंतजार है कि आखिर यह फीचर उनके लिए किताना यूज में आने वाला है।
Published on:
18 Apr 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
