
नई दिल्ली: टेलीकॉम इंडस्ट्री में आने के बाद Reliance Jio लगातार ऊचाईयों को छू रहा है, लेकिन इन सबके बाद भी जियो की स्पीड को लेकर यूजर्स काफी परेशान हैं। ऐसे में इंटरनेट की स्पीड को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने जियो की स्पीड बढ़ाए।
APN सेटिंग्स में बदलाव करें
सबसे पहले आप सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क्स को चुनें, जहां आप प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें। अब वापस जाकर APN (एक्सेस पॉइंट नेम्स) सेलेक्ट करें और स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं व APN प्रोटोकॉल सेलेक्ट करें। इसके बाद इसे lpv4/lpv6 कर दें। फिर बेयरर ऑप्शन में जाएं और वहां LTE सेलेक्ट करके फिर सभी सेटिंग्स को सेव कर दें।
यदि आपके पास एंड्रायड फोन है तो 3जी/4जी स्पीड ऑप्टिमाइजर APK अपने फोन में डाउनलोड करें और नेटवर्क स्पीड सेलेक्ट करें, फिर वहां आप 12/28/7 चुने। इसके बाद अप्लाई पर क्लिक करके फोन को रीस्टार्ट कर दें।
यह भी पढ़ें- Gmail ने पेश किए कई नए फीचर, ऐसे करें यूज
इसके अलावा स्नैप VPN को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी इसमें बदलाव कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करके ऐप ओपेन करें, जहां आपको देश की लिस्ट और सिग्नल स्ट्रेंथ दिखाई देगी।इसके बाद आप अच्छी स्ट्रेंथ वाले देश को सेलेक्ट करें और कनेक्ट करें।इसके साथ ही आपके इंटरनेट की स्पीड बदल जाएगी।
इसके अलावा आप एपीएन सेटिंग्स में जाकर सर्वर पर जाएं और वहां www.google.com टाइप करें। इसके बाद सेटिंग्स को सेव करें और फिर इंटरनेट को कनेक्ट करें, फिर इंटरनेट स्पीड देखें।वहीं कैश फाइल को डिलीट करके भी आप अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं। दरअसल. एंड्रायड सिस्टम रैंडमली कुछ फाइल्स यूज करके सेव कर लेता है, जिसे कैश फाइल्स कहते हैं। जबकि जियो कैश फाइल्स के जरिए यूजर को डाउनलोड करने से रोक सकता है।
Published on:
26 Apr 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
