scriptFlipkart पर काफी सस्ते में मिल रहा LG G7 ThinQ, जानें ऑफर्स | Get 13,000 rupees discount on LG G7 ThinQ smartphone | Patrika News

Flipkart पर काफी सस्ते में मिल रहा LG G7 ThinQ, जानें ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Mar 27, 2019 10:21:40 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

13,000 रुपये की छूट पर मिल रहा LG G7 ThinQ
Flipkart से खरीदारी करने पर मिलेंगे ये ऑफर्स
फोन में है स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और डुअल रियर कैमरा

lg phone

Flipkart पर काफी सस्ते में मिल रहा LG G7 ThinQ, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: कंपनी ने LG G7 ThinQ को भारत में पिछले साल 39,990 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन अब इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। ग्राहक फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) से 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें

इस ऐप की मदद से IPL देखकर कमा सकते हैं 50,000 रुपये, धोनी हैं इसके ब्रांड एंबेसडर

LG G7 ThinQ ऑफर्स

फ्लिपकार्ट से खरीदारी के दौरान मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो इसे 4,667 रुपये शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक फोन पर 18,000 रुपये का फायदा भी उठा सकते हैं। अगर ग्राहक फोन को एक्सिस बैंक के जरिए इएमआई पर खरीदते हैं तो उन्हें 5% की छूट भी मिलेगी। फोन को 44% की छूट के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

31 मार्च को होगी Amazon क्विज के विनर की घोषणा, जितने वाले को मिलेगा ये 48MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

LG G7 ThinQ स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.1 इंच का QHD प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो (3120×1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है। दोनों ही कैमरे 16-16 मेगापिक्सल वाले हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 और वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह हैंडसेट IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो