15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मिलेगा विंडोज़ पर पासवर्ड याद रखने की परेशानी से आराम माइक्रोसॉफ्ट के नए फीचर की मदद से

Microsoft Feature: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज़ कंप्यूटर्स और लैपटॉप के लिए एक फीचर उपलब्ध कराया है। इस फीचर की मदद से माइक्रोसॉफ्ट पासवर्ड याद रखने की परेशानी से भी आराम मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
microsoftpassword.jpg

Passwordless Sign-in

नई दिल्ली। आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में हम कई तरह के पासवर्ड्स से घिरे हुए हैं। आज के समय में सोशल मीडिया, इन्टरनेट बैंकिंग, गेम्स, स्मार्टफोन्स और कई ऐसी चीज़ें हैं जिनके लिए पासवर्ड ज़रूरी होता है। पासवर्ड यूज़र्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए होता है। ऐसे में पासवर्ड एक बहुत ही ज़रूरी इंफॉर्मेशन होती है। पर पासवर्ड याद रखना भी झंझट का काम होता है। कई बार हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं जिससे काफी परेशानी होती है। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के एक फीचर की मदद से विंडोंज़ कंप्यूटर्स और लैपटॉप्स पर माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का पासवर्ड याद रखने के झंझट से छुटकारा मिलेगा।

क्या है यह फीचर?

माइक्रोसॉफ्ट (Micrtosof) के इस फीचर की मदद से यूज़र्स बिना पासवर्ड का इस्तेमाल किए अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे। इसे पासवर्डलैस साइन-इन (Passwordless Sign-in) कह्ते है। इसके लिए ज़रूरी है कि कंप्यूटर या लैपटॉप पर विंडोंज़ (Windows) 10 हो।
यह फीचर जल्द ही विंडोज़ 11 पर भी आ सकता है।

यह भी पढ़े - Windows 11: अब अपने पुराने कंप्यूटर पर भी विंडोज़ का नया वर्ज़न इंस्टॉल किया जा सकेगा, जानिए कैसे

कैसे करें पासवर्डलैस साइन-इन का इस्तेमाल?

आइए जानते है पासवर्डलैस साइन-इन इस्तेमाल करने के आसान स्टेप्स।

यह भी पढ़े - अपने कंप्यूटर पर Windows 1 अपग्रेड करते समय इस बड़ी गलती को करने से बचे