20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Huami Amazfit GTR स्मार्टवॉच भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Huami Amazfit GTR स्मार्टवॉच 24 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है। Huami Amazfit GTR की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।

2 min read
Google source verification
smartwatch.jpg

नई दिल्ली: शाओमी ( Xiaomi ) समर्थित वेयरेबल ब्रांड हुआमी ( Huami ) ने बुधवार को भारतीय बाजार में अमेजफिट जीटीआर ( Amazfit GTR ) स्मार्टवॉच लांच कर दिया है। इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। यूजर्स इस स्मार्टवॉच को 12 सितंबर से ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:LG रौलेबल स्मार्टफोन पर कर रहा काम, इसके डिस्प्ले को रोल करके फोन के अंदर ही फीट किया जा सकेगा

कंपनी ने एक बयान में कहा, "यह 24 दिनों की बैटरी लाइफ, 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, कॉर्निग गोरिल्ला 3 टेम्पर्ड ग्लास के साथ फिंगरप्रिंट कोटिंग से लैस है। जीटीआर 47.2 एमएम स्टैंडर्ड एडिशन विभिन्न संस्करणों में टाइटेनियम, स्टेनलेस स्टील और एलुमिनियम अलॉय रंगों में उपलब्ध है।"

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानें नाम, कीमत और फीचर्स

हुआमी के विदेशी कारोबार को अध्यक्ष मार्क आओ ने कहा, "यह एक विशिष्ट और स्टाइलिश रूप और प्रदर्शन के साथ स्मार्टवॉच पहनने योग्य श्रेणियों में हमारे नवीनतम नवाचारों में से एक है। अमेजफिट जीटीआर फिटनेस के साथ-साथ फैशन के प्रति जागरूक मिलेनियल्स (युवाओं) के लिए कुछ रोमांचक उन्नत कार्यक्षमताओं से लैस है।"

यह भी पढ़ें: Airtel Xstream Fibre सर्विस लॉन्च, 1Gbps की स्पीड के साथ मिलेगी ये बड़ी सुविधाएं

इसमें बॉयोट्रैकर पीपीजी ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, 6-एक्सिस एक्सलरेशन सेंसर, 3-एक्सिस जियोमैगनेटिक सेंसर, प्रेसर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, 50 मीटर वॉटर-रेसिस्टेंस, एप नोटिफिकेशंस, इनकमिंग कॉल समेत अन्य फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें: iPhone 11 सीरीज और Watch 5 लॉन्च, महज 5 मिनट के इस वीडियो में देखें क्या है ख़ास

अमेजफिट जीटीआर को आईएफए में वेयरेबल एप्लिकेशंस इनोवेशन में आईएफए प्रोडक्ट टेक्निकल इनोवेशन अवार्ड 2019 दिया गया। यह उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, वेयरेबल्स और होम अप्लाएंसेज का दुनिया का प्रमुख व्यापार मेला है, जिसका आयोजन बर्लिन में किया गया। यह स्मार्टवॉच 24 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Apple Watch Series 5 हुआ लॉन्च, Watch Series 3 की कीमत में हुई कटौती