
एक क्लिक में जान सकते हैं कि कहां इस्तेमाल हुआ है आपका आधार कार्ड, यहां जानें कैसे
नई दिल्ली: हाल में ही आधार कार्ड (UIDAI) को लेकर यह अफवा फैल रही थी कि इसका डाटा चोरी हो सकता है। मतलब आप आधार कार्ड के जरिए किसी की भी निजी जानकारियां आसानी से चुरा सकते हैं। ऐसे में आपको भी यह डर बना होता है कि आपके आधार का दुरूपयोग तो नहीं हो रहा है? तो अब आप को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपनी आधार की सारी जानकारियों को एक ही जगह पर देख सकते हैं। आपको अगर यह लगता है कि आपके आधार का उपयोग कहीं गलत जगह हुआ है, तो हमारे इस ख़बर के जरिए आप यह पता लगा सकेंगे कि पिछले 6 महीनों में आपके आधार का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है।
यह भी पढ़े:Patrika .com/mobile-news/iphone-x-available-for-as-low-as-rs-29-000-via-airtel-store-1-2928983/?ufrm=ceod">सिर्फ 29,000 रुपये में मिल रहा है iPhone X, इस जबरदस्त मौके का ऐसे उठाएं फायदा
आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने आधार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के ब्राउजर पर जाकर यह https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar टाइप करें और फीर इंटर पर टैप कर दें।
2. आपके इंटर करने के बाद आपके सापने आधार सर्विस पेज खुल जाएगा। जिसके बाद आपको यहां Enter UID/VID के सामने अपने आधार का 12 अंकों का नंबर लिखना होगा और फिर Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 4 अंको का OTP नंबर आएगा। आपको यह ध्यान रखना होगा की आप अपना OTP नंबर किसी के साथ शेयर ना करें।
4. इसके बाद OPT ऑप्शन पर आपको अपने मोबाइल पर आए OPT नंबर को डालना होगा। आपके OPT नंबर डालते हीं आपके आधार से जुड़ी सारी जानकारियां आपके सामने आ जाएंगी। यहां पर आप पिछले 6 महीनों की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
5. साथ ही आप Select Date Range ऑप्शन पर जाकर कब से कब तक की जानकारी लेना चाहते हैं आप लेे सकते हैं।
Published on:
10 Jun 2018 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
