scriptInfinix launched its flagship laptop series ZEROBOOK in india | Infinix के अब तक के सबसे पावरफुल लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरान | Patrika News

Infinix के अब तक के सबसे पावरफुल लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरान

Published: Jan 31, 2023 03:08:00 pm

Submitted by:

Bani Kalra

भारत में Infinix ने अपनी Zero Book सीरीज के लैपटॉप आज (31 जनवरी) को लॉन्च किये हैं। इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल पेश किये हैं, जिनमें Infinix Zero Book और Infinix Zero Book Ultra हैं

infinix_laptop.jpg

अगर आप कम बजट में एक बेहद प्रीमियम और पावरफुल लैपटॉप की तलाश में हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है। भारत में Infinix ने अपनी Zero Book सीरीज के लैपटॉप आज (31 जनवरी) को लॉन्च किये हैं। इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल पेश किये हैं, जिनमें Infinix Zero Book और Infinix Zero Book Ultra हैं, इन दो मॉडल में भी आपको चार वेरिएंट्स मिलतें हैं।

Infinix Zero Book में Core i5 और Core i7 वेरिएंट मिलते हैं। जबकि Zero Book Ultra वेरिएंट में 16GB और 32GB RAM वेरिएंट्स मिलते हैं। सभी लैपटॉप्स में 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ IPS टेक्नोलॉजी मिलती है। ये सभी हाई परफॉरमेंस मॉडल हैं जोकि आपके काम को आसान बना सकते हैं। आइये जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत…

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.