
पिछले कुछ समय में भारतीय बाजार में कई कंपनियों ने वारलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इनमें बजट रेंज से लेकर हाई रेंज तक के ईयरबड्स शामिल हैं। अब इसी कड़ी में डेनमार्क बेस्ड वियरेबल ब्रांड जबरा (jabra) ने भारत में अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (Wireless Earbuds) लॉन्च किए हैं। इन ईयरबड्स को जबरा एलिट 85टी (jabra Elite 85t) के नाम से लॉन्च किया गया है। इन ईयरबड्स की कीमत 18,999 रुपए रखी गई है।
6 माइक्रोफोन का सपोर्ट
कंपनी के मुताबिक, बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए इन ईयरबड्स में 6 माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलेगा। जबरा एलिट 85टी को छह माइक्रोफोन (हर कान में तीन-तीन, दो-दो बाहर की तरफ और एक-एक अंदर की तरफ) के साथ पेश किया गया है। इससे यूजर के साथ ही दूसरी तरफ के इंसान को भी शानदार कॉल क्वॉलिटी मिलेगी।
5.5 घंटे का बैटरी बैकअप
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि jabra Elite 85t ईयरबड्स में डुअल चिपसेट के होने से बेहतर एएनसी (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) के साथ शानदार ऑप्टिमल साउंड प्रोसेसिंग की सुविधा मिलेगी। इस एएनसी की मदद से आप बाहर के शोर-शराबे से परेशान नहीं होंगे। प्रोडक्ट की बैटरी को लेकर 5.5 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है, जबकि इसकी बैटरी लाइफ 25 घंटे तक की बताई गई है।
एप के जरिए कर सकते हैं कंट्रोल
यह प्रोडक्ट क्यूआई सर्टिफाइड है, जिसमें वायरलेस चार्जिग की सुविधा है और क्यूआई सर्टिफाइड किसी भी चार्जर से इसे चार्ज किया जा सकेगा। यह ईयरबड्स आईपीएक्स4-रेटेड है, जिसे दो साल की वारंटी के साथ मार्केट में लाया गया है। इस पर पानी और धूल का प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस ईयरबड्स को जबरा साउंड प्लस एप के माध्यम से भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
जनवरी में आएंगे दूसरे कलर वेरिएंट
वहीं बिक्री और उपलब्धता की बात करें तो ये ईयरबड्स आज 1 दिसंबर से बिक्री के लिए ई—कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर उपलब्ध होंगे। फिलहाल, jabra Elite 85t ईयरबड्स को ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इसे दूसरे रंगों में जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा।
Published on:
01 Dec 2020 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
