
jio
भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों की बात की जाए तो सबसे पहले नाम रिलायंस जियो (Jio) का आता है। जियो के पास इस समय 30 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता हैं। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए हर रेंज के प्रीपेड प्लांस जारी किए हैं, जिनमें पर्याप्त डेटा, फ्री कॉलिंग और जियो ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्रीपेड प्लांस लोकप्रिय हैं और यूजर्स इनका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इन प्लांस की लोकप्रियता के पीछे इनकी कम कीमत का हाथ है। हम आपको इस खबर में जियो के रोज 1 जीबी डेटा देने वाले सस्ते प्रीपेड प्लांस के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Jio का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
जियो के इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 20 दिन की है। इसमें उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा प्लान में जियो टीवी, सिक्योरिटी, सिनेमा और क्लाउड की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।
Jio का 179 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
जियो का यह रिचार्ज प्लान रोज 1 जीबी डेटा और 100sms ऑफर करता है। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में जियो टीवी, सिक्योरिटी, सिनेमा और क्लाउड की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। इस प्रीपेड प्लान की वैधता 24 दिन की है।
स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने हाल ही में जियो गेम्स की क्यूरेटेड लाइब्रेरी लाने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप से वनप्लस के यूजर्स स्मार्ट टीवी पर K.G.F ऑफिशियल गेम, अल्फा गन्स, जंगल एडवेंचर्स 3 और लिटिल सिंघम ट्रेजर हंट जैसे गेम्स खेल सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो के गेम्स को स्मार्टफोन, फीचर फोन और AR/VR हैंडसेट्स के जरिए खेला जा सकता है।
जियो और वनप्लस के बीच हुई पार्टनरशिप से यूजर्स को बहुत फायदा होगा। यूजर्स वर्तमान में चुनिंदा वनप्लस टीवी मॉडल पर JioGames खेल सकते हैं। कंपनी के अनुसार, आने वाले दिनों में जियो गेम्स का सपोर्ट सभी वनप्लस टीवी पर दिया जाएगा।
Published on:
02 Mar 2022 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
