
Airtel को पछाड़ Jio बना नंबर-1, Vodafone रहा काफी पीछे
नई दिल्ली:Reliance Jio का दबदबा कायम है और यही वजह है कि Jio ने एयरटेल को पछाड़ नंबर वन में जगह बनायी है। दूरसंचार नियामक ट्राई के आकड़ों के मुताबिक 4G स्पीड के मामले में एयरटेल से दोगुनी अधिक स्पीड JIO की रही है। जियो का अक्टूबर में डाउनलोडिंग स्पीड 22.3 एमबीपीएस रही है, जबकि Airtel की 9.5 एमबीपीएस प्रति सेकेंड दर्ज की गयी है।
बता दें कि पिछले महीने (अक्टूबर) जियो की डाउनलोड स्पीड 20.6 Mbps थी, जबकि दूसरे स्थान पर 9.5 Mbps के साथ एयरटेल ने अपनी जगह बनाई। देखा जाए तो जियो की डाउनलोड स्पीड एयरटेल के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है।
बता दें कि सितंबर में Idea की 4जी डाउनलोड स्पीड 6.5 Mbps आंकी गई थी। नवंबर के पहले हफ्ते में OpenSignal ने एक स्टडी (1 जून 2018 से 29 अगस्त 2018) रिलीज की थी जिसमें एयरटेल को 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में सबसे तेज बताया गया था। लेकिन ट्राई के पोर्टल पर जो आकंड़े पेश किए गए उसमें जून और अगस्त के महीने में जियो ही नंबर वन था।
Published on:
15 Nov 2018 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
