19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lenovo Carme स्मार्ट वॉच भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Lenovo Carme स्मार्ट वॉच को आज से खरीदा जा सकता है Lenovo Carme स्मार्ट वॉच की कीमत 3,499 रुपये है Lenovo Carme स्मार्ट वॉच IP68 सर्टिफाइड है

2 min read
Google source verification
watch.jpeg

नई दिल्ली: चीन की कंपनी लेनोवो ने भारत में अपने नए स्मार्ट वॉच Lenovo Carme को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्ट वॉच (HW25P) 3,499 रुपये की कीमत के साथ आता है। ग्राहक इस वॉच को आज से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और क्रोमा ( Croma ) स्टोर से खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस स्मार्ट वॉच के फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़ें: Jio Fiber इफेक्ट, 100mbps की स्पीड के साथ 1TB डाटा ऑफर कर रही है ये कंपनी

इस फिटनेस स्मार्ट वॉच में 1.3 इंच का IPS कलर डिस्प्ले, 2.5D कर्व्ड डिजाइन और वन-टच सेंसर दिया गया है। इसमें 200 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी की माने तो यह स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज पर 7 दिनों तक काम करता है। यह IP68 सर्टिफाइड है। मतलब की इसे पानी और डस्ट में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेनोवो के इस वॉच में NRF52832 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राहक इस स्मार्ट वॉच को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं। इसे एंड्रॉयड और IOS दोनों से कनेक्ट किया जा सका है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Realme का पावर बैंक और वायरलेस ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स

Lenovo Carme वॉच पेडोमीटर के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर दिया गया है। साथ ही फिटनेस स्मार्ट वॉच होने की वजह से इसमें 8 स्पोर्ट मोड का सपोर्ट दिया गया है। इसमें स्किपिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, स्विमिंग, वॉकिंग, रनिंग और साइकलिंग शामिल हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वेदर फोरकास्ट, फोन सर्च, अलॉर्म रिमाइंडर, स्टॉपवॉच और सोशल मीडिया ऐप्स, कॉल्स, टेक्स्ट मैसेज और ईमेल के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस वॉच में ब्लूटूथ वर्जन 4.2 का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स इस वॉच को अपने डिवाइस पर लाइफ ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकेंगे।