
देश की प्रमुख घड़ी निर्माता कंपनी Maxima ने अपनी नई स्मार्टवॉच Max Pro Samurai को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल का डिजाइन और इसमें मिलने वाले फीचर्स आपको पसंद आयेंगे। इसके अलावा इसमें एक फीचर भी दिया है
जिसके तहत इस पर कॉल रिसीव कर सकते हैं, हालांकि कंपनी ने इसे नॉन-कॉलिंग स्मार्टवॉच कहती है। इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और Max Pro Samurai की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से हो रही है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में...
Maxima Max Pro Samurai में का डिजाइन बेहद प्रीमियम फ़ील देने में मदद करता है। इसके साथ प्रीमियम मेटल ऑयल फिनिश मिलता है। इसमें लगी बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज में 14 दिनों का बैकअप देगी । खास बात यह भी है कि यह स्मार्टवॉच हिंदी और अंग्रेजी समेत कई स्थानीय भाषाओं को सपोर्ट करती है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है यानी पानी में यह 30 मिनट तक रह सकती है।
नई Max Pro Samurai में 1.85 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस वॉच के साथ स्क्रीन लॉक और इन-स्क्रीन स्ट्रैप बाइंड के साथ-साथ 100+ वॉच फेसेज मिलती हैं। इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। आप अपने हिसाब से इन्हें सेट कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टवॉच में TWS (हेडफोन) पर कॉल रिसीव करने की सुविधा हो। हमने इसी तर्ज पर समुराई को तैयार किया है। Max Pro Samurai के साथ ग्राहक नॉन-कॉलिंग घड़ियों में भी कॉल स्वीकार कर सकते हैं।
Published on:
29 Jan 2023 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
