25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maxima ने लॉन्च की नई सस्ती स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट पर रखेगी नज़र

Maxima ब्रांड ने अपनी नई Max Pro Turbo स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। Max Pro Turbo की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है

2 min read
Google source verification
maxima_max_pro_turbo.jpg

स्मार्टवॉच सेगमेंट में अब Maxima ब्रांड ने भी अपनी नई Max Pro Turbo स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। Max Pro Turbo की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। Max Pro Turbo को मिडनाइट ब्लैक, गोल्ड ब्लैक आर्मी ग्रीन और सिल्वर कलर कलर में खरीदा जा सकेगा। यह वॉच गूगल वॉयस असिस्टेंट और एपल सिरी को सपोर्ट दिया गया है। इस नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया है और इसके लिए माइक के साथ स्पीकर भी दिया गया है। क्राउन का इस्तेमाल कंटेंट को जूम करने के लिए किया जा सकता है।

इसमें 1.69 इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया है जिसका ब्राइटनेस 550 निट्स है। डिस्प्ले काफी रिच है और काफी अच्छा नज़र आता है। Max Pro Turbo के साथ कॉल Mute करने का भी ऑप्शन मिलता है। इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग सेंसर (SpO2) के साथ 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग की भी सुविधा है। इसमें आपको 100+ क्लाउड वॉच फेसेज मिलेंगे, जिन्हें आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। इस नए मॉडल का डिजाइन और इसकी क्वालिटी बेहतर है।

नई स्मार्टवॉच के लॉन्च पर मैक्सिमा वॉचेज के मैनेजिंग पार्टनर, मंजोत पुरेवाल ने कहा कि Max Pro Turbo को कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। सिर्फ 2,999 रुपये की कीमत पर एक्टिव क्राउन टेक्नोलॉजी एवं एआई वॉइस असिस्टेन्ट से युक्त पहली मेड इन इंडिया वॉच है। हम इस बात की उम्मीद करते हैं कि अमेजन पर इस प्रोडक्ट के लिए हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

इस समय मार्केट में 3000 से कम कीमत में कई ब्रांड्स की SmartWatch मौजूद हैं जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ आती हैं, लेकिन जब बात क्वालिटी की बात आती है तो काफी ब्रांड्स इस मामले में निराश कर जाते हैं, अब ऐसे में देखना होगा कि Maxima की नई Max Pro Turbo स्मार्टवॉच को कितना पसंद किया जाएगा।