scriptMac के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलेंगे ये फीचर्स, जानिए डिटेल्स | New features in Mac iOS 14 Big sur know in details | Patrika News

Mac के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलेंगे ये फीचर्स, जानिए डिटेल्स

Published: Jan 17, 2021 02:42:22 pm

आइफोन की स्क्रीन जैसे-जैसे बड़ी होती जा रही है, वैसे-वैसे उसमें नए फीचर्स भी जुड़ते जा रहे हैं। जानिए इन नए फीचर्स के बारे में

iphone_features.jpg
एप्पल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 में इस बार कई ऐसे नए फीचर्स दिए गए हैं जो अब तक नहीं मिल रहे थे। जानिए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से

WhatsApp ने पहली बार जारी किया अपना स्टेट्स, प्राइवेसी पॉलिसी पर दी सफाई
11 साल के लड़के का कमाल! पेट्रोल से नहीं बल्कि हवा से चलती है ये बाइक

बेहतर टाइपिंग
आइफोन की स्क्रीन जैसे-जैसे बड़ी होती जा रही है, वैसे-वैसे इस पर एक हाथ से टाइपिंग करना मुश्किल होता जा रहा है। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल एक नया क्विकपाथ फीचर जोड़ रहा है। इसकी मदद से एक यूजर कीबोर्ड लैटर्स पर स्वाइप करके टाइप कर सकता है।
लोकेशन प्राइवेसी
कंपनी ने लोकेशन शेयरिंग के लिए कड़े प्राइवेसी नियम जोड़े हैं। नया ऑपरेटिंग सिस्टम विकल्प देगा कि ऐप काम में लेते समय ऐप डिवाइस की लोकेशन एक्सेस कर सकता है या नहीं। ऐप बैकग्राउंड में लोकेशन एक्सेस की कोशिश करेगा तो नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।
सुधरी वीडियो एडिटिंग
आइफोन यूजर्स को आखिरकार iPhone में बेहतर वीडियो एडिटिंग कंट्रोल्स मिलेंगे। अब तक वीडियो एडिटिंग के नाम पर आप वीडियो लेंथ को ट्रिम कर सकते थे। आइओएस 13 में यूजर्स कई एलीमेंट्स जैसे एक्सपोजर, ब्राइटनेस आदि को एडिट कर पाएंगे।
डार्क मोड
आइओएस 13 में यूजर्स को सिस्टम-वाइड डार्क मोड ऑप्शन मिलता है। इसे यूजर की पसंद या नापसंद के आधार पर शुरू या बंद किया जा सकेगा। शुरू करने के लिए डार्क मोड एप्पल के खुद के ऐप्स और होम स्क्रीन डॉक में होगा।
नया फोटोज ऐप
फोटो ऐप में एक बड़ा बदलाव यह होगा कि मशीन लर्निंग से ऑर्गनाइज करने की सुधरी हुई व्यवस्था मिलेगी। आपके बेस्ट फोटोज बड़े थंबनेल्स के साथ हाईलाइट किए जाएंगे। वहीं डुप्लीकेट फोटोज या स्क्रीनशॉट्स को छुपा दिया जाएगा।
फाइंड माई
नए ऑपरेटिंग सिस्टम में iPhone की ट्रैकिंग सर्विस को नए नाम ‘फाइंड माई’ से जाना जाएगा। ट्रैकिंग की क्षमता में सुधार करने के लिए यह ‘फाइंड माई आइफोन’ और ‘फाइंड माई फ्रेंड्स’ के फीचर्स को कम्बाइन कर देता है। इससे फोन को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे।
एप्पल के साथ साइन-इन
अब आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट्स और ऐप्स में लॉगइन करने के लिए कंपनी का खुद का ‘साइन इन विद एप्पल’ ऑप्शन मिलेगा। यह उसी तरह होगा जैसे कि कई साइट्स और ऐप्स पर गूगल या फेसबुक ऑप्शन्स से साइन इन किया जाता है।
मैप्स में चारों ओर देखें
गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू की तरह एप्पल मैप्स का नया फीचर ‘लुक अराउंड’ है। आप बिना किसी परेशानी के मैप्स ऐप में किसी लोकेशन के स्ट्रीट लेवल फोटोज को देख सकेंगे। यह फीचर नए मैप्स ऐप में उपलब्ध होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो