
अब PUBG गेम नेपाल में हुआ बैन, बच्चों और युवाओं पर पड़ रहा था नकारात्मत प्रभाव
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन गेम PUBG को लेकर इन दिनों काफी नकारात्मत ख़बरें सामने आ रही हैं। अब ख़बर है कि इन गेम को नेपाल में बैन कर कर दिया गया है। रिपोर्ट की माने तो नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण ( NTA ) ने गुरुवार को सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और मोबाइल सेवा प्रदाताओं को PUBG गेम बैन करने के निर्देश दिए हैं।
यह फैसला तब लिया गया जब मेट्रोपॉलिटन क्राइम डिवीजन ( MCD ) ने बुधवार को काठमांडू जिला न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें PUBG पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति मांगी गई थी। इस याचिका में यह कहा गया है कि इस गेम से बच्चों की पढ़ाई और युवाओं पर नकारात्मत प्रभाव पड़ रहा है, जिसे देखते हुए जिला अदालत ने PUBG पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति दे दी। आपको बता दें नेपाल में इस गेम को लेकर बच्चों के माता-पिता और स्कूल से कई कंप्लेन आ रहे थे। इसके लिए यह फैसला लिया गया। बच्चों के माता पिता कि माने तो PUBG गेम को लेकर बच्चें काफी आदी हो गए हैं और इससे उनके दिमाग पर गलत असर पड़ रहा है।
इस गेम का खराब प्रभाव भारत में काफी ज्यादा देखने को मिल है। हाल ही में PUBG गेम को गुजरात राज्य के डिस्टिक सूरत में बैन किया गया है। भारत में भी इस गेम का सुरूर बच्चों पर इतना बढ़ता जा रहा है कि मानसिकता पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। वहीं, कई बच्चे इस गेम की वजह से खुदखुली भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं हाल ही के दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में 19 साल के एक युवक को ऑनलाइन गेम PUBG खेलने की लत इतनी लग गई थी कि उसने अपने मां-बाप और बहन की हत्या कर दी थी।
Published on:
12 Apr 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
