
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने 23 सितम्बर को narzo सीरीज के तहत भारत में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ये तीनों स्मार्टफोन कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए हैं। कंपनी का कहना है कि भारत में narzo सीरीज के स्मार्टफोन्स की बिक्री काफी अच्छी रही है। Realme इंडिया और यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ का कहना है कि Realme ने भारत में अब तक narzo 20 के 1.3 लाख यूनिट्स बेच दिए हैं। साथ ही उनका कहना है कि कंपनी का लक्ष्य 50 लाख नारजो यूजर्स के आंकड़े को छूना है।
तीन मॉडल्स किए लॉन्च
रियलमी ने नाराजो सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इन स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट प्रोसेसर, फास्ट चार्जिग और बड़ी बैटरी लगी हैं। इस सीरीज में नारजो 20 प्रो भी है, जिसमें पावरफुल 65वॉट चार्जिग टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है। जबकि नारजो 20 में गेमिंग हार्डवेयर लगा है। इस सीरीज में नारजो 20ए भी स्मार्टफोन भी लॉन्च किया गया है। सीईओ माधव ने कहा कि इस सीरीज के माध्यम से हम लोगों को शानदार रफ्तार और विशेषता वाले फोन देना चाहते थे। हमारा लक्ष्य अपने यूजर्स को नया अनुभव देना है।
narzo 20 में हैं ये फीचर्स
Realme के नए स्मार्टफोन narzo 20 में मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा इसमें 48एमपी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप और 18 वॉट क्विक चार्जिग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। यह फोन दो वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरज, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 10,999 तथा 11,999 रुपये हैं।
narzo 20 pro
नारजो 20 प्रो स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमेंं भी नारजो 20 की तरह मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगा है। साथ ही इसमें 48एमपी एआई क्वॉड कैमरा सेटअप, 90हट्ज स्मूथ डिस्प्ले और 4500एमएएच की बैटरी लगी है। यह स्मार्टफोन भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। जबकि 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट्स की कीमत 16,999 रुपए है।
नारजो 20ए
इस सीरीज का तीसरा और सबसे सस्ता स्मार्टफोन नारजो 20ए है। इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000एमएएच की बैटरी लगी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12एमपी का ट्रिपल एआई कैमरा दिया गया है। यह फोन भी दो वेरिएंट 3जीबी-32जीबी और 4जीबी-64जीबी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 8499 तथा 9499 रुपए है।
Published on:
29 Sept 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
