scriptRedmi ने घटाए अपने पॉपुलर स्मार्टफोन्स के दाम, अब 4,000 रु तक सस्ते मिलेंगे | Redmi Smartphones prices cutoff up to 4,000 rs in sale | Patrika News
गैजेट

Redmi ने घटाए अपने पॉपुलर स्मार्टफोन्स के दाम, अब 4,000 रु तक सस्ते मिलेंगे

कंपनी की वेबसाइट से इन स्मार्टफोन्स को एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए खरीदेंगे तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Oct 26, 2020 / 02:02 pm

Mahendra Yadav

इस फेस्टिव सीजन में अपने स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियां यूजर्स को अच्छा डिस्काउंट दे रही हैंं। साथ ही अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में भी कटौती कर रही हैं। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप भी Redmi का कोई स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अच्छा मौका है। रेडमी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन्स की कीमतें घटा दी हैं। अब ये स्मार्टफोन आप 4 हजार रुपए तक सस्ता खरीद सकते हैं। कंपनी Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 पर 4000 रुपए तक की छूट दे रही है। इतना ही नहीं अगर आप कंपनी की वेबसाइट से इन स्मार्टफोन्स को एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए खरीदेंगे तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Redmi Note 9 Pro
mi.com पर स्मार्टफोन बोनांजा सेल का आयोजन किया गया है। इस सेल में अगर आप में Redmi Note 9 Pro को खरीदेंगे तो यह स्मार्टफोन आपको 12,999 रुपए में मिलेगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 16,999 रुपए है। सेल के दौरान कंपनी इस फोन पर 4 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है। बात करें इसके फीचर्स की तो यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है,जिसमें मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का है। यह फोन स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,020mAh की बैटरी लगी है।
यह भी पढ़ें—10 हजार रु से भी कम में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन्स

Redmi
Redmi Note 9 Pro Max
कंपनी की सेल के दौरान रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स पर कंपनी 3 हजार रुपए की छूट दे रही है। 18,999 रुपए की कीमत वाले इस स्मार्टफोन को आप 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर लगा है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 5,020mAh पॉवर की बैटरी मिलेगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
यह भी पढ़ें—Samsung लाएगी तीन नए Foldable Smartphone, जानिए कैसे फीचस मिलेंगे इनमें!

Redmi Note 9
रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन पर बोनांजा सेल में 3,500 रुपए की छूट मिल रही है। यह फोन सेल में 14,999 रुपए की बजाय 11,499 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,020mAh की बैटरी दी गई है।

Home / Gadgets / Redmi ने घटाए अपने पॉपुलर स्मार्टफोन्स के दाम, अब 4,000 रु तक सस्ते मिलेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो