19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reebok ActiveFit 1.0 भारत में लॉन्च, इन-बिल्ट गेम्स के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Reebok ActiveFit 1.0 स्मार्टवॉच भारत आ गई है। इस स्मार्टवॉच का मुकाबला अमेजफिट, न्वाइज और इनबेस जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स से होगा। वॉच की बात करें तो इसमें एचडी स्क्रीन के साथ-साथ इन-बिल्ट गेम, 15 स्पोर्ट्स मोड और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
reebok_activefit.jpg

Reebok ActiveFit 1.0

एडिडास (Adidas) के स्वामित्व वाली कंपनी रीबॉक (Reebok) ने भारतीय बाजार में अपनी पहली स्मार्टवॉच रीबॉक एक्टिवफिट 1.0 (Reebok ActiveFit 1.0) को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में गोल डायल दिया गया है। इसमें गेम्स खेले जा सकते हैं। इस वॉच में हार्ट रेट से लेकर मेंसुरेशन साइकल ट्रैक करने तक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में जंबो बैटरी मिलेगी, जो स्टैंडबाय मोड में 30 दिन का बैटरी बैकअप देती है।


Reebok ActiveFit 1.0 की स्पेसिफिकेशन
Reebok ActiveFit 1.0 स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें गोल राउंड दिया गया है। इसको IP67 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि ये वाटर और डस्ट रसिस्टेंट है। इसमें कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट गेम्स भी मिलेंगे।

रीबॉक एक्टिवफिट स्मार्टवॉच 24 घंटे हार्ट-रेट मॉनिटर करती है। इसमें ब्लड प्रेशर, स्लीप मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें 15 फिटनेस मोड्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : मुफ्त में पाना चाहते हैं Amazon Prime की मेंबरशिप ? अपनाएं ये आसान तरीके

Reebok ActiveFit 1.0 के स्पेशल फीचर्स
स्पेशल फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को रीबॉक एक्टिवफिट स्मार्टवॉच में मेंसुरेशन साइकल को ट्रैक किया जा सकता है। इसमें मेडिटेटिव ब्रीथिंग दी गई है। इसके अलावा स्टेप ट्रैकर और वेदर ऐप मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Assembly Election 2022: मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं Voter iD Card, स्टेप बाय स्टेप फॉलो ये प्रोसेस

Reebok ActiveFit 1.0 की बैटरी
कंपनी के मुताबिक, रीबॉक एक्टिवफिट 1.0 स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 15 दिन का बैकअप प्रदान करती है। स्टेंडबाय मोड में 30 दिन का बैकअप मिलता है। वहीं, ये स्मार्टवॉच शाओमी, अमेजफिट, रियलमी और न्वाइज की स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर देगी।

रीबॉक एक्टिवफिट 1.0 की कीमत
रीबॉक एक्टिवफिट 1.0 की कीमत 4,499 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, नेवी और रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।