
Reebok ActiveFit 1.0
एडिडास (Adidas) के स्वामित्व वाली कंपनी रीबॉक (Reebok) ने भारतीय बाजार में अपनी पहली स्मार्टवॉच रीबॉक एक्टिवफिट 1.0 (Reebok ActiveFit 1.0) को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में गोल डायल दिया गया है। इसमें गेम्स खेले जा सकते हैं। इस वॉच में हार्ट रेट से लेकर मेंसुरेशन साइकल ट्रैक करने तक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में जंबो बैटरी मिलेगी, जो स्टैंडबाय मोड में 30 दिन का बैटरी बैकअप देती है।
Reebok ActiveFit 1.0 की स्पेसिफिकेशन
Reebok ActiveFit 1.0 स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें गोल राउंड दिया गया है। इसको IP67 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि ये वाटर और डस्ट रसिस्टेंट है। इसमें कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट गेम्स भी मिलेंगे।
रीबॉक एक्टिवफिट स्मार्टवॉच 24 घंटे हार्ट-रेट मॉनिटर करती है। इसमें ब्लड प्रेशर, स्लीप मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें 15 फिटनेस मोड्स दिए गए हैं।
Reebok ActiveFit 1.0 के स्पेशल फीचर्स
स्पेशल फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को रीबॉक एक्टिवफिट स्मार्टवॉच में मेंसुरेशन साइकल को ट्रैक किया जा सकता है। इसमें मेडिटेटिव ब्रीथिंग दी गई है। इसके अलावा स्टेप ट्रैकर और वेदर ऐप मिलेगा।
Reebok ActiveFit 1.0 की बैटरी
कंपनी के मुताबिक, रीबॉक एक्टिवफिट 1.0 स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 15 दिन का बैकअप प्रदान करती है। स्टेंडबाय मोड में 30 दिन का बैकअप मिलता है। वहीं, ये स्मार्टवॉच शाओमी, अमेजफिट, रियलमी और न्वाइज की स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर देगी।
रीबॉक एक्टिवफिट 1.0 की कीमत
रीबॉक एक्टिवफिट 1.0 की कीमत 4,499 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, नेवी और रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Published on:
24 Jan 2022 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
