
jio
देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास इस समय हर रेंज के रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। इन सभी प्रीपेड प्लान्स में पर्याप्त डेटा, फ्री कॉलिंग और जियो ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स भी हैं, जिनमें यूजर्स को 20 प्रतिशत का महा कैशबैक मिलेगा। इस कैशबैक का लाभ आप जियोमार्ट (JioMart) से शॉपिंग करने के दौरान उठा पाएंगे। चलिए इन प्रीपेड प्लान्स पर डालते हैं एक नजर...
Jio का 299 रुपये रुपये वाला प्रीपेड प्लान :
जियो का यह प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और 100SMS मिलेंगे। आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा आपको प्लान में जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी के साथ जियोमार्ट से शॉपिंग करने पर 20 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा।
Jio का 666 रुपये रुपये वाला प्रीपेड प्लान :
जियो के इस रिचार्ज प्लान की समय सीमा 84 दिन की है। इसमें आपको रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ 100SMS मिलेंगे। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा रिचार्ज प्लान में जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी सहित 20 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा, जिसे आप जियोमार्ट से शॉपिंग करने के दौरान प्राप्त कर सकते हैं।
Jio का 719 रुपये रुपये वाला प्रीपेड प्लान :
जियो का यह रिचार्ज प्लान रोजाना 2 जीबी डेटा और 100 एसमएस ऑफर करता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान में आपको जियो टीवी, सिक्योरिटी क्लाउड और सिनेमा के साथ जियोमार्ट से शॉपिंग करने पर 20 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, इस रिचार्ज पैक की वैधता 84 दिन की है।
Published on:
10 Feb 2022 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
