
गंगा की सफाई के लिए आगे बढ़ा Reliance Jio, मैसेज के जरिए करेगा लोगों को जागरूक
नई दिल्ली: भारत सरकार की नमामि गंगे प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए देश कि दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रिज लिमिटेड (RIL) ने अपना कदम बढ़ा दिया है। कंपनी नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (NMCG) के साथ जुड़ कर इस अभियान को आगे बढ़ाएगी। इससे लिए रिलायंस जियो के जरिए कंपनी यूजर्स तक क्लीन गंगा के मैसेज को पहुंचाएगी। आज के समय में मैसेज के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक किसी भी बात को पहुंचाया जा सकता है। इसी को देखते हुए कंपनी ने ये कदम उठाया है।
नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा से जुड़ी किसी भी जानकारी को रिलायंस जियो मैसेज और डिजिटल बैनर के जरिए अपने करोड़ों यूजर्स तक भेजेगा। हालांकि इस मैसेज को कुंभ मेले के दौरान ही भेजा जाएगा। इससे सरकार के इस मिशन को काफी मदद मिलेगी और कुंभ मेले के दौरान स्वच्छ गंगा के संदेशों को आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।
हाल ही में रिलायंस जियो ने कुंभ ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप में कंपनी ने कुंभ से जुड़ी सभी जानकारी को जोड़ा है, जिससे मेले में पहुंचे लोगों को काफी मदद मिलेगी। अब इसी एप में गंगा एंथम को जोड़ा जाएगा। इससे रियोफोन यूजर्स ऐप में मौजूद अन्य फीचर्स के अलावा गंगा एंथम का आनंद भी उठा सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के साथ एक एमओयू साइन किया है। इसके तहत अब कंपनी गंगा के स्वच्छता के लिए जियो यूजर्स को जागरूक करने काम करेगी।
Published on:
10 Feb 2019 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
