15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy J2 (2018) भारत में लॉन्च, Jio दे रहा 2000 से ज्यादा का कैशबैक

Samsung ने भारत में Samsung Galaxy J2 (2018) स्मार्टफोन पेश किया है। इसे ग्राहक आज से खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
samsung

नई दिल्ली: Samsung ने भारत में Samsung Galaxy J2 (2018) स्मार्टफोन पेश किया है। इसे ग्राहक आज से खरीद सकते हैं। वहीं अगर कीमत की बात करें तो इसे बेहद ही कम दाम में लॉन्च किया गया है। सबसे खास बात यह है कि सैमसंग ने Reliance Jio के साथ साझेदारी की है।

यह भी पढ़ें- 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ Gionee ने भारत में लॉन्च किए दो Smartphone

मिलेंगे ये खास फीचर

Samsung Galaxy J2 (2018) के फीचर की बात करें तो इसे गोल्ड, ब्लैक और पिंक कलर में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा। इसमें 5 इंच क्यूएचडी (540 x 960 पिक्सल ) रिजॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और 1.4 गीगाहर्टज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। वहीं इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए सुन सकते हैं अपनी गर्लफ्रेंड की सभी फोन कॉल्स

एलईडी फ्लैश सपोर्ट कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy J2 (2018) में एक रियर कैमरा मौजूद है जो 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। इन दोनों ही कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। पावर के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए ये फीचर मौजूद

कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 801.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 समेत कई बेहतरीन फीचर शामिल हैं। वहीं फोन का वजन 153 ग्राम है।

यह भी पढ़ें- इस आसान ट्रिक से तोड़ सकते हैं किसी भी स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक

Jio दे रहा ये ऑफर

Jio सब्सक्राइबर अगर Samsung Galaxy J2 (2018) खरीदते हैं तो उन्हे 2,750 रुपये से इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा, जो जियो अकाउंट में आएगी। इसके लिए 198 रुपए या 299 रुपए के प्लान से रीचार्ज कराना होगा। इतना ही नहीं Jio सब्सक्राइबर को हर महीने अतिरिक्त 10जीबी 4जी डेटा भी मिलेगा, जो अगले 10 रीचार्ज तक मिलेगा।