
नई दिल्ली: Samsung ने भारत में Samsung Galaxy J2 (2018) स्मार्टफोन पेश किया है। इसे ग्राहक आज से खरीद सकते हैं। वहीं अगर कीमत की बात करें तो इसे बेहद ही कम दाम में लॉन्च किया गया है। सबसे खास बात यह है कि सैमसंग ने Reliance Jio के साथ साझेदारी की है।
मिलेंगे ये खास फीचर
Samsung Galaxy J2 (2018) के फीचर की बात करें तो इसे गोल्ड, ब्लैक और पिंक कलर में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा। इसमें 5 इंच क्यूएचडी (540 x 960 पिक्सल ) रिजॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और 1.4 गीगाहर्टज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। वहीं इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एलईडी फ्लैश सपोर्ट कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy J2 (2018) में एक रियर कैमरा मौजूद है जो 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। इन दोनों ही कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। पावर के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए ये फीचर मौजूद
कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 801.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 समेत कई बेहतरीन फीचर शामिल हैं। वहीं फोन का वजन 153 ग्राम है।
Jio दे रहा ये ऑफर
Jio सब्सक्राइबर अगर Samsung Galaxy J2 (2018) खरीदते हैं तो उन्हे 2,750 रुपये से इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा, जो जियो अकाउंट में आएगी। इसके लिए 198 रुपए या 299 रुपए के प्लान से रीचार्ज कराना होगा। इतना ही नहीं Jio सब्सक्राइबर को हर महीने अतिरिक्त 10जीबी 4जी डेटा भी मिलेगा, जो अगले 10 रीचार्ज तक मिलेगा।
Published on:
27 Apr 2018 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
