
Samsung Galaxy Watch 4
दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी वॉच 4 (Samsung Galaxy Watch 4) लाइनअप के लिए नया अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के तहत स्मार्टवॉच में इंटरवेल ट्रेनिंग जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही वॉच में जानी-मानी सेलिब्रिटीज के बॉडी कंपोजिशन का ट्रेनिंग प्लान भी मिलेगा, ताकि यूजर्स उनके जैसी बॉडी बना सकें। इसके अलावा स्मार्टवॉच यूजर्स को गहरी नींद लेने में भी मदद करेगी।
बॉडी कंपोजिशन फीचर :
स्लेश गियर की रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी वॉच 4 का बॉडी कंपोजिशन फीचर क्रिस हेम्सवर्थ द्वारा संचालित फिटनेस कार्यक्रम के जरिए नियंत्रित किया जाएगा। यह वही अभिनेता हैं जिसे हम सभी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के थॉर के नाम से जानते हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को पहले 30 दिन के लिए यह फीचर मुफ्त में मिलेगा। इसके बाद यूजर्स को फीचर का उपयोग करने के लिए हर महीने चार्ज देना होगा।
चार्ज मुक्त फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी वॉच 4 में इंटरवेल ट्रेनिंग फीचर दिया गया है, जो रनर्स और साइक्लिस्ट्स के बहुत काम आएगा। इस फीचर के जरिए वह अपनी परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सकेंगे।
स्लीप कोचिंग प्रोग्राम :
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 का स्लीप कोचिंग प्रोग्राम सबसे खास फीचर है। यह फीचर यूजर्स की एक सप्ताह की नींद को ट्रैक करने के बाद उन्हें स्लीप एनिमल सिंबल देगा। इसके बाद स्लीप कोचिंग फीचर यूजर्स को चार से पांच सप्ताह का कोचिंग प्रोग्राम फॉलो करने के लिए कहेगा, जिसमें उन्हें ध्यान लगाने से लेकर कई सारे टास्क तक करने पड़ेंगे, जिससे स्लीप पैटर्न बेहतर होगा। कंपनी का मानना है कि यह फीचर यूजर्स के लिए फायदेमंद है और ये उनके बहुत काम आएगा।
सैमसंग के अनुसार, नए अपडेट के तहत कई सारे आकर्षक वॉच फेस और फॉन्ट जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अपडेट के माध्यम से कनेक्टिविटी में आ रही समस्या को भी ठीक किया गया है। इसके अलावा नए रंगों के वॉच स्ट्रेप्स को भी लॉन्च किया गया है।
Bixby के अलावा इस वॉइस असिस्टेंट का मिलेगा सपोर्ट :
Bixby के अलावा सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट जल्द दिया जाएगा। इस वॉइस असिस्टेंट के आने के बाद यूजर्स अपनी इच्छा के अनुसार दोनों में से किसी एक का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा गैलेक्सी वॉच 4 में यूट्यूब म्यूजिक ऐप का सपोर्ट भी जल्द मिलने की उम्मीद है।
Published on:
09 Feb 2022 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
