
फेस्टिव सीजन को देखते हुए सैमसंग (Samsung) अपने कई स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर रही है। इससे पहले सैमसंग अपने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। अब सैमसंग ने एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy z Fold 2 पेश किया है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग के पहले फोल्डबेल स्मार्टफोन से बेहतर और एडवांस फीचर दिए गए हैं। Samsung Galaxy z Fold 2 की कीमत 1,49,999 रुपए है।
Galaxy z Fold 2 स्मार्टफोन Samsung में पहले दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन का का अपग्रेड वर्जन है। इससे पहले कंपनी गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप नाम से दो फोल्डबेल स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Samsung Galaxy z Fold 2 में 4.6 इंच की कवर स्क्रीन और 7.3 इंच की मुख्य स्क्रीन है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह फोन 12जीबी रैम—512जीबी इंटरनल मेमोरी व 12जीबी रैम—256जीबी मेमोरी के साथ उपलब्ध है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। तीनों कैमरे अलग-अलग एपर्चर आकार के साथ 12-मेगापिक्सल के हैं। रियर कैमरों में 12एमपी अल्ट्रा वाइड, 12एमपी वाइड एंगल और 12एमपी टेलीफोटो कैमरा लेंस हैं। इनके साथ 10एक्स जूम भी दिया गया है। वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
कीमत
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 की कीमत 1,49,999 रुपए बताई जा रही है। पिछले वर्ष सैमसंग ने जो गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया था, उसकी कीमत ज्यादा थी।
Published on:
29 Sept 2020 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
