
Samsung Galaxy M42
Samsung ने पिछले दिनों ही Galaxy M के अंतर्गत Galaxy M51 स्माटफोन लॉन्च किया थ। अब खबरें आ रही हैं कि सैमसंग इस सीरीज में दो स्मार्टफोन और लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार Samsung जल्द ही Galaxy M42 और M12s नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, Samsung कंपनी आने वाले महीनों में Galaxy M सीरीज पोर्टफोलियो में मॉडल नंबर SM-M425F (Galaxy M42) और SM-M127F (Galaxy M12s) को बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि SM-M425F (Galaxy M42) में 64एमपी प्राइमरी कैमरा सेटअप और 128GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में दूसरे हैंडसेट मॉडल नंबर SM-M127F (Galaxy M12s) के फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह सीरीज का एंट्री लेवल फोन हो सकता है। कंपनी की तरफ से दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Samsung Galaxy M51
कंपनी ने हाल ही जो Galaxy M51 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6जीबी रैम—64जीबी इंटरनल मेमोरी, 8जीबी रैम—128जीबी इंटरनल मेमोरी में उपलब्ध है। एंड्रॉयड 10 पर आधारित यह स्मार्टफोन OneUI पर काम करता है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें फ/ 1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डेप्थ सेंसर और मैक्रो कैमरा प्लेस के साथ दो 5 मेगापिक्सल के कैमरे भी हैं। वहीं इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 7,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
Published on:
29 Sept 2020 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
