25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घंटों के काम को मिनटों में ख़त्म कर देंगी ये शॉर्टकट कीज, आज ही जान लें

क्या आप जानते हैं कि कम्प्यूटर में शॉर्टकट होते हैं जिन्हें अपनाकर आप आसानी से किसी भी काम को और ज्यादा तेजी से कर सकते हैं।  

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Oct 13, 2018

shortcut keys

घंटों के काम को मिनटों में ख़त्म कर देंगी ये शॉर्टकट कीज, आज ही जान लें

नई दिल्ली: आज आप ऑफिस जाएं या दफ्तर, हर जगह आपको कम्प्यूटर का इस्तेमाल करना ही पड़ता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि कम्प्यूटर पर आप किसी भी काम को तेज गति से पूरा कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कम्प्यूटर में शॉर्टकट होते हैं जिन्हें अपनाकर आप आसानी से किसी भी काम को और ज्यादा तेजी से कर सकते हैं।

दरअसल हम आपको शॉर्ट कीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो अलग-अलग कामों को करने में इस्तेमाल की जाती हैं। इन शॉर्टकट कीज को आप ईमेल लिखते समय या फिर ऐसे ही कई जरूरी कामों को करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो शॉर्टकट की जो आपके घंटों के काम को मिनटों में खत्म कर देंगी।

Ctrl+Z: Undo
Ctrl+Z का इस्तेमाल करके आप एक स्टेप पीछे जा सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल करके वर्ड में पूरा पैराग्राफ एक बार में डिलीट कर सकते हैं।

Ctrl+W: Close
अगर आपने कंप्यूटर के ब्राउजर पर कई टैब खोल रखा है, और तुरंत किसी टैब को बंद करना चाहते हैं, तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ctrl+A: सलेक्ट ऑल
इस शॉर्टकट का इस्तेमाल किसी डॉक्यूमेंट के पूरे टेक्स्ट को एक साथ सलेक्ट करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा किसी फोल्डर की पूरी फाइल को सलेक्ट करने के लिए किया जाता है।

Ctrl+F: कोई शब्द खोजें
किसी डॉक्यूमेंट या इंटरनेट के किसी पेज पर कई लोगों की लिस्ट में से कोई शब्द या किसी नाम खोजने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शॉर्टकट कीबोर्ड प्रेस करने के बाद स्क्रीन पर राइट साइड में आपको जो शब्द खोजना है, उसे टाइप करके एंटर करना होगा। इसके बाद आप उस शब्द पर आसानी से पहुंच जाएंगे।

Alt+Tab: एक विंडो से दूसरे विंडो में जाएं
एक विंडो से दूसरे विंडो में जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपने कंप्यूटर में कई टैब खोल रखा है, तो इसका इस्तेमाल कर एक टैब से दूसरे टैब पर आसानी से जा सकते हैं।

Alt+F4: विंडो को बंद करें
अगर आपके कंप्यूटर पर कई सारे विंडो खुले हैं, तो इसका इस्तेमाल कर उन्हें बंद कर सकते हैं। अगर आपने मैटर सेव नहीं किया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कंप्यूटर आपको मैटर सेव करने के लिए स्क्रीन पर मैसेज देगा।

Ctrl+Esc: स्टार्ट मेन्यू ओपेन करें
इस शॉर्टकट के जरिए आप बिना माउस का इस्तेमाल किये स्टार्ट मेन्यू ओपेन कर सकते हैं। अगर आप लगातार कीबोर्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कर्सर, टैब और Shift+Tab से स्टार्ट मेन्यू को नेविगेट कर सकते हैं।

Win+L: कंप्यूटर लॉक करें
कंप्यूटर लॉक करने के आप इस शॉर्टकट कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शॉर्टकट कीबोर्ड से आपका कंप्यूटर लॉ हो जाएगा और दोबारा इस्तेमाल करने के लिए आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड पूछेगा।

Win+I: सेटिंग्स ओपेन करें
आप इसका इस्तेमाल कर सिस्टम की सेटिंग्स आसानी से ओपेन कर सकते हैं। इसके अलावा आप Win+A पर क्लिक कर एक्शन सेंटर पैनल खोल सकते हैं, फिर नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसके बाद सेटिंग्स ओपेन कर सकते हैं।

Win+S: विंडोज सर्च करें
विंडोज और वेब सर्च करने के लिए आप इस शॉर्टकट कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।