
दीवारों पर ये सस्ता पेंट लगाने के बाद नहीं पड़ेगी AC की जरूरत, घर रहेगा बिल्कुल ठंडा
नई दिल्ली: भारत में गर्मियों का मौसम है और इस दौरान लोग खुद को तपती गर्मी से बचाने के तरीके ढूंढ़ने में लगे हुए हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग सबसे पहले अपने घरों में AC लगवाते हैं जिससे उनका घर ठंडा रहे लेकिन जैसे ही लाइट जाती है घर दुबारा से गर्म हो जाता है। यह समस्या सभी घरों में आती है, लेकिन अब मार्केट में एक ऐसा पेंट आ गया है जिसे लगाने के बाद शायद ही आपको किसी AC की जरूरत पड़ेगी।
दरअसल जिस पेंट की हम बात कर रहे हैं उसे 'हीट रिफ्लेक्टिव पेंट' कहते हैं। यह पेंट किसी सुरक्षा पर्त की तरह काम करता है और इसे घर की बाहरी दीवारों पर लगाने के बाद आपका घर गर्मी से पूरी तरह से बचा रहता है। इस पेंट की ख़ास बात ये है कि यह सूरज की गर्मी को रिफ्लेक्ट करता है जिसकी वजह से यह गर्मी घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती है और अंदर बैठे हुए लोगों को ठंडक का एहसास होता है।
बता दें कि मार्केट में पहले से मौजूद कई कंपनिया 'हीट रिफ़्लेक्टिव पेंट' बनाती हैं जिन्हें आपको बस अपने घर की बाहरी दीवारों पर अच्छे से लगाना होता है इसके बाद घर सीलिंग फैन चलाने भर से अच्छी खासी ठंडक बनी रहती है। इस पेंट को लगाने के बाद घर में AC लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि दीवारें बेहद ही ठंडी रहती हैं और इनपर गर्मी का कोई असर नहीं होता है। इस पेंट को आप मार्केट से 500 से 1000 रुपये के बीच में आसानी से खरीद सकते हैं।
Published on:
22 Jun 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
