
अब जिंदगी भर Free में देखें TV, ये नया सेट टॉप बॉक्स दे रहा महाधमाका ऑफर
नई दिल्ली: मार्केट में पहले से कई कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स मौजूद हैं लेकिन इन्हें टक्कर देने के लिए एक नए सेट टॉप बॉक्स ने एंट्री ले ली है। इस नए सेट टॉप बॉक्स की सबसे बड़ी खासीयत यह है कि इसके जरिए ग्राहक पूरी जिंदगी 150 चैनल्स मुफ्त में देख सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को चैनल के लिए किसी भी तरह की छतरी लगाने की भी जरूरत नहीं है। हालांकि, इसके लिए आपको 1500 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी।
पॉकेट में कर सकते हैं कैरी
इसका नाम इंटरनेट सेट टॉप बॉक्स है। यह साइज में इतना छोटा है कि आप इसे आसानी से अपने पॉकेट में भी कैरी कर सकते हैं। वहीं, इस बॉक्स को इंटरनेट की मदद से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मतलब इसे हाईटेक बॉक्स भी कहा जा सकता है। इसे लेन केबल या वाईफाई से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिसके बाद आप सभी चैनल्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
एंटरनेट सेट टॉप बॉक्स फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये सेट टॉप बॉक्स मेड इन इंडिया है। इस छोटे से बॉक्स को आप इंटरनेट और बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसे इंटरनेट से जोड़ते है तो आपको 1000 से ज्यादा चैनल्स मिल जाएंगे। वहीं बिना इंटरनेट के 150 चैनल्स मुफ्त में देखा जा सकता है। इस सेट टॉप बॉक्स में डोंगल लगाने के लिए USD पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा बॉक्स में एंटीना IN पोर्ट, RC केबल पोर्ट, HDMI पोर्ट के विकल्प भी मौजूद है। साथ ही इसे किसी भी तरह के TV से कनेक्ट किया जा सकता है।
Published on:
17 Oct 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
