
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर TRAI का फैसला, नहीं होगी कीमतों में कटौती
नई दिल्ली: भारत में 5G सर्विस को लेकर कहा गया है कि इसकी टेस्टिंग 100 दिनों के अंदर शुरू की जाएगी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि देश में 5G नेटवर्क को लेकर सरकार हुवावे ( Huawei ) या सैमसंग ( Samsung ) के साथ काम करेगी। लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ( TRAI ) ने 5G स्पेक्ट्रम सहित अन्य बैंड्स की नीलामी के लिए कीमतों में कटौती ना करने की बात कही है।
बता दें ट्राई की ओर से 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए तय की गई लागत पर टेलीकॉम कंपनी ने दोबारा विचार करने की बात कही थी। इसपर ट्राई ने कहा है कि कीमत सभी कारणों पर विचार करने के बाद ही तय की गई है। दूरसंचार विभाग ( DoT ) को ट्राई ने कहा है कि उसने कार्य-प्रणाली, मान्यताओं, 2016 में स्पेक्ट्रम की नीलामी और 2018 को भेजे गए सुझाव सभी बिंदुओं पर विचार किया है।
स्पेक्ट्रम वैल्यूएशन और रिजर्व्ड प्राइस को लेकर बीते 1 अगस्त 2018 को जारी की गई अपनी रिकमंडेशन को ट्राई अभी भी दोहरा रहा है। ट्राई ने 3300 से 3600 मेगाहर्ट्ज बैंड की कम से कम लॉग इन अवधि पहले 5 साल के मुकाबले 2 साल करने की सिफारिश की है। बता दें इससे पहले ट्राई ने कहा था कि 5G स्पेक्ट्रम सहित ज्यादा फ्रीक्वेंसी वाले बैंड की नीलामी कीमत 4.9 लाख करोड़ रुपये आएगी।
Updated on:
09 Jul 2019 01:15 pm
Published on:
09 Jul 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
