
Vodafone-Idea ने 399 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, हर दिन मिलेगा 2.4GB डाटा
नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर में हर दिन नए-नए प्लान लॉन्च किए जा रहे हैं ताकि यूजर्स को आकर्षित किया जा सके। इसकी कड़ी में airtel को टक्कर देने के लिए vodafone - Idea ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किए हैं। इसमें 399 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान शामिल हैं, जिसमें अब यूजर्स को 400MB अतिरिक्त डाटा मिलेगा। हालांकि इस अतिरिक्त डाटा का लाभ तभी यूजर्स को मिलेगा जब रीचार्ज My Idea रीचार्ज और पेमेंट्स ऐप के माध्यम से किया जाएगा।
Idea के 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 2.4 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इस पैक में 82 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। साथ ही फ्री मैजेस का भी लाभ मिलेगा। वहीं वोडाफोन-आइडिया यूजर को 399 रुपये वाले रीचार्ज पर प्रतिदिन 1 जीबी डाटा की जगह 1.4 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज का भी लाभ दिया जाएगा। इस प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है।
गौरतलब है कि हाल ही में वोडाफोन के 139 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस रिवाइस के बाद अब इस प्लान में 2 जीबी डाटा की कटौती कर दी गई है। यूजर्स को अब इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, वैधता के दौरान 300 एसएमएस और 3 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा का फायदा मिलेगा। हालांकि इस प्लान को चुनिंदा शहरों के लिए पेश किया गया है। बता दें कि इस साल मई में एयरटेल ने अपने 399 रुपये, 448 रुपये और 499 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव करते हुए हर दिन 400 एमबी अतिरिक्त डेटा देने का ऐलान किया था।
Published on:
13 Jul 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
