
लंबी वैधता के साथ Vodafone ने नया प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, मिल रहा 10 जीबी डाटा
नई दिल्ली:vodafone ने अपना नया पैक लॉन्च किया है। कंपनी का ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस नए प्लान की कीमत 597 रुपये है, जिसकी वैधता 168 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। आइए वोडाफोन के इस नए प्लान को विस्तार से जानते हैं।
Vodafone 597 रुपये प्लान
कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को 10 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स रोजाना 100 एसएमएस का फायदा भी उठा सकते हैं। लंबी वैधता के साथ आने वाले इस प्लान का फायदा यूजर्स 168 दिनों तक उठा सकते हैं।
Vodafone 511 और 569 रुपये प्लान
हाल में ही वोडाफोन ने आईडिया के साथ दो प्रीपेड प्लान भी पेश किया है। इनमें 511 रुपये और 569 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। कंपनी के 511 रुपये वाले पैक की बात की जाए तो इसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 3जी व 4जी डेटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और मेसेज की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है यानी ग्राहकों को कुल 168 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रोजाना 3 जीबी 3जी व 4जी डेटा का फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है यानी यूजर्स को कुल 252 जीबी डेटा इस पैक में मिलेगा।
Published on:
22 Oct 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
