
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ( Vodafone ) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 69 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को टॉक टाइम की सुविधा तो नहीं मिलेगी। लेकिन मुफ्त कॉलिंग मिनट का लाभ जरूर मिलेगा। हालांकि कुछ सर्किल में इस प्लान के साथ मुफ्त एसएमएस का फायदा भी मिलेगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं इस प्लान के बारे में।
69 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कंपनी ने 17 सर्किल में पेश किया है। इनमें बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, आंध्र-प्रदेश, तेलंगाना और असम जैसे अन्य क्षेत्र आते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 150 मिनट की दर से लोकल, एसटीडी और रोमिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 250 एमबी डाटा और 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। वहीं, यह प्लान कुछ वोडाफोन और आईडिया सर्किल में भी उपलब्ध हैं।
बता दें वोडाफोन की पार्टनर कंपनी आईडिया ( idea ) पहले से ही 69 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। ऐसे में अब इस प्लान का फायदा वोडाफोन और आईडिया दोनों के ग्राहकों को मिलेगा। हाल ही में वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 45 रुपये का ऑल राउंडर दिया है, जिसकी कीमत 45 रुपये है। इस पैक को फिलहाल कुछ ही सर्कल के लिए पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है जिसमें लोकल, नेशनल और रोमिंग वॉयस कॉल का शुल्क 1 पैसे प्रति सेकेंड है। प्लान के साथ मिलने वाला टॉक टाइम पूरी वैलिडिटी के दौरान वैध है। फिलहाल इस पैक को कर्नाटक, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और मुंबई में पेश किया गया है और इसमें 100 एमबी 4G/3G/2G डेटा का भी यूजर्स को लाभ मिलेगा।
Published on:
13 Oct 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
