
1 साल की वैलिडिटी के साथ Vodafone ने पेश किया सबसे सस्ता प्लान, मिल रही हैं ये अनलिमिटेड सुविधाएं
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी vodafone ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी का यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं। इस नए प्लान की कीमत 1,499 रुपये है जो 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। आइए जानते हैं कंपनी के इस नए प्लान के बारे में…
वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रोजाना 1 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। मतलब यूजर्स को 365 जीबी डाटा का फायदा होगा। वहीं, डेली लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स 50 पैसा प्रति एमबी की दर से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही रोजाना मुफ्त 100 एसएमएस भी दिया जा रहा है। यूजर्स ये सारी सर्विस पूरे 1 साल तक ले सकते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को प्ले सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग भी मिल रही है।
हाल ही में वोडाफोन ने अपने 199 रुपये और 399 रुपये वाले दो प्लान में बदलाव किया है। सबसे पहले बात करते हैं 199 रुपये वाले प्लान की तो इसमें अब यूजर्स को FUP लिमिट के साथ हर दिन 1.5 जीबी 2जी/3जी/4जी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.4 जीबी डेटा मिलता था। अब बात करते हैं 399 वाले प्लान की तो इसमें ग्राहकों को अब 84 दिनों की वैधता मिलेगा। साथ ही हर रोज 1 जीबी डेटा,100 एसएमएस और हर दिन अनमिलिटेड लोकल व STD कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। पहले इस प्लान की वैधता 70 दिनों की थी और हर दिन 1.4 जीबी डेटा मिलता था ।
Published on:
13 Jan 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
