
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन एमआई 11 (Xiaomi Mi 11) लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन लोेगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। बता दें कि हाल ही चीन में इस स्मार्टफोन की पहली सेल का आयोजन किया गया था। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेल के दौरान मात्र 5 मिनट में ही इस स्मार्टफोन को 3,50,000 से ज्यादा लोगों ने खरीद लिया।
अब शाओमी के इस स्मार्टफोन ने आईफोन (iphone) निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) को भी पीछे छोड़ दिया है। शाओमी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें Mi 11 ने एप्पल के iphone 12 Pro को इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
एमआई राउटर ए एक्स 600 के साथ किया शूट
दरअसल, शाओमी ने एक वीडियो शेयर कर एमआई 11 स्मार्टफोन के फास्ट इंटरनेट एबिलिटी को टीज किया है। इस वीडियो को कंपनी ने लेटेस्ट Mi Router AX 600 के साथ शूट किया है। बता दें कि शाओमी ने हाल ही चीन में वाई-फाई 6ई राउटर लॉन्च किया है। इस राउटर की पहली सेल 8 जनवरी को आयोजित होनी है।
इंटरनेट ट्रांसमिशन को टेस्ट किया
शाओमी ने एप्पल के फोन के साथ एमआई 11 की इंटरनेट ट्रांसमिशन को टेस्ट किया। बता दें कि आईफोन 12 प्रो एप्पल का अब तक का सबसे दमदार आईफोन है। शाओमी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक स्टेडियम में एप्पल के आईफोन 12 प्रो और शाओमी के एमआई 11 के बीच वाई-फाई राउटर इसके साथ दोनों फोन से इंटरनेट ट्रांसमिशन को टेस्ट किया है।
वीडियो में दिखाया गया कि आईफोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी कम मिल रही है। हालांकि शाओमी का यह टेस्ट न ही साइंटिफिक है और न ही प्रैक्टिकल है। यह सिर्फ वाई-फाई 6ई राउटर के बेनिफिट शेयर करता है।
ये होे सकता है इंटरनेट स्पीड कम होने का कारण
हाईटेक ने एक रिपोर्ट में कहा है कि आईफोन में स्पीड कम होने के कारण इसका मॉडेम हो सकता है। बता दें कि आईफोन में क्वालकॉम एक्स55 मॉडेम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं एमआई 11 में क्वालकॉम एक्स 60 मॉडेम फास्ट कनेक्ट 6900 दिया गया है। बता दें कि एमआई 11 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 दिया गया है।
Published on:
05 Jan 2021 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
