
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ( Xiaomi ) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने प्लेटफार्म मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट एवं अमेजन पर त्योहारी सेल शुरू होने के कुछ घंटों में ही 15 लाख डिवाइस बेचे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसका मतलब है कि कंपनी ने प्रति सेकेंड 10 डिवाइस बेचे।
कंपनी ने सेल के दौरान बिके तीन बेस्ट पावर बैंक सेलर में से दो शाओमी के बिकने का दावा किया है। वहीं सिक्योरिटी कैमरा के बारे में भी तीन में से कंपनी के दो बिकने की बात कही गई है। शाओमी के स्मार्टफोन, टीवी और पावर बैंक की बिक्री के अलावा एयर प्यूरीफायर ने भी बिक्री के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
शाओमी इंडिया के ऑनलाइन सेल्स के प्रमुख रघु रेड्डी ने कहा कि कंपनी ने इस त्योहारी सीजन दशहरा-दिवाली के लिए मी टीवी, रेडमी 8A लांच किया है और रेडमी नोट 7 सीरीज, रेडमी7 और रेडमी 7A के लिए आकर्षक आफर की पेशकश की है। कंपनी ने कहा कि कंपनी के उत्पादों में सबसे ज्यादा डिमांड स्मार्टफोन की रही, इसके बाद मी इकोसिस्टम, सहायक उपकरण और मीटीवी की रही।
हाल ही लॉन्च हुए कंपनी के बजट रेंज स्मार्टफोन रेडमी 8A के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है। यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी से है लैस। वहीं, सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
Published on:
01 Oct 2019 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
