script

GoPro HERO9 Black हुआ ग्लोबली लांच, जानिए भारत में कब होगी इस शानदार कैमरे की एंट्री

locationनई दिल्लीPublished: Sep 17, 2020 10:46:02 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

भारत में अक्टूबर में Flipkart, Amazon, Chroma पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
33 फीट गहरे पानी में भी हो सकेगा GoPro HERO9 Black कैमरे का इस्तेमाल

GoPro HERO9 Black launched globally, know camera will enter in India

GoPro HERO9 Black launched globally, know camera will enter in India

नई दिल्ली। GoPro HERO9 Black कैमरे की लांचिंग बुधवार को ग्लोबली लांचिंग हो चुकी है। अब इंतजार भारत में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार GoPro HERO9 Black अक्टूबर लांच होगा। जिसकी कीमत 49,500 रुपए हो सकती है। इस कैमरे को त्रशक्कह्म्श.ष्शद्व खरीदा जा सकता है। अक्टूबर के महीने में यह कैमास फ्लिपकार्ट, अमेजन और क्रोमा जैसे रिटेल पार्टनर्स में उपलब्ध रहेगा। आपको बता दें कंपनी ने यह कैमरे More Everything टैग लाइन के साथ पेश किया है।

यह भी पढ़ेंः- खत्म होने वाला है Poco X3 का इंतजार, जानिए भारत में कब लांच होगा यह दमदार फोन

क्या है इस कैमरे की खासियत
– इस कैमरे में नया 23.6 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है, जो 5के वीडियो कैप्चर करने में सक्षम होगा और 20 मेगापिक्सल फोटो क्लिक हो सकेगी।
– कैमरा मोड के तौर पर हाइपर स्कूद 3.0 वीडियो स्टैबिलाइजेशन फीचर मिलेगा।
– इस कैमरे को बेहतर रेजोल्यूशन, बड़ी बैटरी और रिमूवल लेंस कवर के साथ पेश किया गया है।
– कैमरा गोप्रो मोड और नए मैक्स लेंस मोड के साथ काम करने में सक्षम है। – कैमरे में फ्रंट फेसिंग डिस्प्ले के साथ एक बड़ी रियर डिस्पले मिलेगी।
– कैमरे से 30 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ और मैक्स लेंस मोड के जरिए वीडियो स्टैबिलाइजेश और सुपरव्यू अल्ट्रा वाइड एंगल फोटो और वीडियो को कैप्चर कर पाएंगे।

वेबकैम और लाइव स्ट्रीमिंग भी
– हीरो9 ब्लैक के फ्रंट में 1.4 इंच कलर डिस्प्ले मिलेगी, जो लाइव प्रिव्यू और स्टेट्स मोड के साथ आएगी।
– रियर डिस्प्ले 2.27 इंच टच डिस्प्ले और टच जूम के साथ आएगी।
– इस कैमरे में हीरो8 ब्लैक के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी।
– कैमरा ठंडी जगह पर ठीक से काम करेगा।
– कैमरे में रिमूवल चार्जेबल बैटरी मिलेगा।
– इस कैमरे में 1080 पिक्सल पर लाइव स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।
– साथ ही 1080 पिक्सल का वेबकैम मोड भी दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol और Diesel की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिए आपके शहर में कितने हो गए हैं दाम

पानी में भी हो सकेगा इस्तेमाल
– हीरो9 ब्लैक में नया 23.6 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर मिलेगा, जिसे जीपी1 प्रोसेसर का सपोर्ट हासिल होगा।
– कैमरे में 30 एफपीएस पर 5के वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
– वहीं कैमरे से 20 मेगापिक्सल तक की फोटो क्लिक कर पाएंगे।
– पावर टूल के तौर पर HindSight, LiveBurst, Scheduled Capture और Duration Capture दिए गए हैं।
– फोटो मोड के तौर पर SuperPhoto + HDR और Night lapse video मोड मिलेंगे।
‘ कैमरे में 14 भाषाओं और 6 एसेंट्स का सपोर्ट मिलेगा।
– कैमरे में तीन माइक के साथ एडवांस्ड विंड न्वाइज रिडक्शन मिलेगा।
– इसमें स्टीरियो और रॉऑडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
– कैमरे के लेंस को हटाया जा सकेगा।
– इसका 33 फीट गहरे पानी में आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
– हीरो9 ब्लैक में 1720 एमएएच की रिमूवल बैटरी दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो