27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Xiaomi Mi 9 खरीदने से पहले जानें Honor View 20 से है कैसे अलग

Honor View 20 & Xiaomi Mi 9 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ हैं दोनों फोन फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का यूज    

2 min read
Google source verification
mi 9

Xiaomi Mi 9 खरीदने से पहले जानें Honor View 20 से है कैसे अलग

नई दिल्ली:honor view 20 को भारत में पेश कर दिया गया है और Xiaomi Mi 9 को अभी लॉन्च होने में थोड़ा समय है। हांलाकि कंपनी ने फोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन एक बार फिर सुर्खियों में है और इसकी वजह 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। चलिए आज इन दोनों हैंडसेट पर चर्चा करेंगे कि आखिर में यह दोनों बाजार में एक-दूसरे को क्यों टक्कर देंगे।

फोन के स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Mi 9 में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का यूज किया गया है। इसमें पावर के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गयी है। Honor View 20 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसमें लेटेस्ट 7NM ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए View 20 में 4000 एमएएच की बैटरी यूज की गयी है।

यह भी पढ़ें- घर बैठे Voter ID पर बदलें नाम, पता और फोटो, ये है बेहद आसान तरीका

कैमरा

अगर फोटोग्राफी की बात करें तो Xiaomi Mi 9 के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलेफोटो कैमरा और तीसरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि View 20 के फ्रंट में सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है।

कीमत

Xiaomi Mi 9 के कीमत की बात करें तो 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 31,800 रुपये, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट 35,000 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 42,300 रुपये के करीब पेश किया गया है। जबकि Honor View 20 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 45,999 रुपये में उतारा गया है।