scriptचीनी स्मार्टफोन Oneplus 7 Pro को कड़ी टक्कर देगा Nokia 9 PureView, बेहतरीन फीचर्स से है लैस | Oneplus 7 Pro Vs Nokia 9 PureView | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

चीनी स्मार्टफोन Oneplus 7 Pro को कड़ी टक्कर देगा Nokia 9 PureView, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

17 जुलाई से Nokia 9 PureView की ऑफलाइन सेल
स्मार्टफोन खरीदने पर 5,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड और नोकिया 705 ईयरबड्स मिलेगा FREE
Oneplus 7 Pro को मिलेगी कड़ी टक्कर

नई दिल्लीJul 15, 2019 / 01:29 pm

Pratima Tripathi

Nokia 9 PureView/oneplus 7 pro

चीनी स्मार्टफोन Oneplus 7 Pro को टक्कर देगा Nokia 9 PureView, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

नई दिल्ली: Nokia 9 Pureview को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और ऑनलाइन हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अगर ऑफलाइन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो 17 जुलाई यानी बुधवार को आप रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो कंपनी की वेबसाइट से स्मार्टफोन खरीदने वाले 5,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड और मुफ्त नोकिया 705 ईयरबड्स मिलेगा। चलिए खरीदने से पहले आज हम आपको Nokia 9 PureView और OnePlus 7 pro के फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे कि इन दिनों में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट साबित होगा।

डिस्प्ले

नोकिया 9 प्योरव्यू में 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन (1440×2960 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। Oneplus 7 Pro में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (3120×1440) पिक्सल है।

यह भी पढ़ें

Redmi Note 7 Pro का फ्लैश सेल आज, ग्राहकों को 2,400 का मिलेगा कैशबैक और 1,120GB डाटा फ्री

प्रोसेसर

स्मार्टफोन Nokia 9 PureView में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। Oneplus 7 Pro ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है और इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा

Nokia 9 PureView में फोटोग्राफी के लिए 5 रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 12+12 मेगापिक्सल के दो RGB सेंसर्स और 12+12+12 मेगापिक्सल के तीन मोनोक्रोम सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं Oneplus 7 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 48+16+8 मेगापिक्सल का कैमरा है और सेल्फी के 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

पावर

पावर बैकअप के मामले में वनप्लस 7 प्रो Nokia 9 PureView को कड़ी टक्कर दे सकता है, क्योंकि नोकिया के इस हैंडसेट में पावर के लिए 3,320 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं Oneplus 7 Pro में 4000 एमएएच बैटरी दी गई है और जो फास्ट और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत

नोकिया ने अपने इस शानदार हैंडसेट को सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 49,999 रुपये है। जबकि Oneplus 7 Pro में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 57,999 रुपये रखी गयी है।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / चीनी स्मार्टफोन Oneplus 7 Pro को कड़ी टक्कर देगा Nokia 9 PureView, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो