scriptHuawei P30 Lite पर भारी है Samsung Galaxy A50, पढ़ें रिव्यू | Review: Huawei P30 Lite vs Samsung Galaxy A50 | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

Huawei P30 Lite पर भारी है Samsung Galaxy A50, पढ़ें रिव्यू

Huawei P30 Lite vs Samsung Galaxy A50
दोनों हैंडसेट के ज्यादातर फीचर्स एक जैसे
32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद

नई दिल्लीMay 09, 2019 / 01:32 pm

Pratima Tripathi

Huawei P30 Lite vs Samsung Galaxy A50

Huawei P30 Lite पर भारी है Samsung Galaxy A50, पढ़ें रिव्यू

नई दिल्ली: Huawei P30 Lite और Samsung Galaxy A50 की बाजार में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, क्योंकि दोनों ही स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर्स एक दूसरे से मिलते हैं और कीमत में भी काफी अंतर नहीं है। हालांकि सैमसंग गैलेक्सी ए50 में दमदार बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें

नहीं आएगा बिजली बिल, मात्र 26,499 रुपये में खरीदें इन्वर्टर Wifi AC

रैम व कीमत

Huawei P30 Lite के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये रखी गयी है। Samsung Galaxy A50 के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये हैं। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए दोनों ही हैंडसेट के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

भारत में 32MP सेल्फी कैमरे वाले Smartphones का दबदबा, देखिए लिस्ट

कैमरा

Huawei P30 Lite में फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला 24MP मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो 50X जूम के साथा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। Galaxy A50 के रियर में पहला कैमरा 25 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यानी फ्रंट कैमरे के मामले में Huawei P30 Lite बेहतर साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें

मोबाइल बना चुनाव प्रचार का सबसे बड़ा हथियार, PM मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ले रहे हैं इसका सहारा

फीचर्स

इन दोनों हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Huawei P30 Lite में 6.15 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन EMUI 9.0.1 पर काम करता है, जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। इस स्मार्टफोन में Kirin 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 3,340mAh की बैटरी दी गयी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं Samsung Galaxy A50 में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। सैमसंग का ही Exynos 7885 ओक्टा-कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। साथ ही स्मार्टफोन में एक 2.3GHz का ओक्टा-कोर Exynos 9610 चिपसेट दिया गया है, जो प्रोसेसर 10nm प्रोसेस पर निर्मित है। फोन एंड्राइड पाई और वन UI पर काम करता है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / Huawei P30 Lite पर भारी है Samsung Galaxy A50, पढ़ें रिव्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो