8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajab-Gajab Demand: विधवा, तलाकशुदा नहीं तो अनाथ गरीब कन्या ही दिला दो साहब! बस शादी करा दो…. 8 युवकों ने सरकार से की मांग

Ajab-Gajab Demand: साहब! मुझे विधवा, तलाकशुदा, या नहीं तो अनाथ गरीब कन्या ही दिला दो... सुशासन तिहार में 8 युवकों ने दुल्हन की मांग की है। युवक के इस आवेदन को देख हर कोई दंग है।

3 min read
Google source verification
Ajab-Gajab Demand: विधवा, तलाकशुदा नहीं तो अनाथ गरीब कन्या ही दिला दो साहब! बस शादी करा दो…. 8 युवकों ने सरकार से की मांग

Ajab-Gajab Demand: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक सुशासन तिहार 2025 संचालित किया जा रहा है। सुशासन तिहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा और लोग अपनी समस्या सुझाव को लेकर पहुंच रहे हैं। समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिया जा रहे हैं। इस दौरान उनका निराकरण करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो सरकार से कुछ अजीबो-गरीब मांग कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गरियाबंद से सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

जिले में कुछ युवकों ने जब सुशासन तिहार कार्यक्रम में अफसरों के सामने दुल्हन के लिए आवेदन दिया, तो हर कोई चौंक गया। 8 युवकों ने सरकार से कहा कि दुल्हन दिला दीजिए साहब…अकेलेपन से लड़ते-लड़ते थक चुके हैं। कोई लड़की नहीं मिल रही। एक युवा ने तो यहां तक लिख डाला कि मुझे विधवा, तलाकशुदा, या नहीं तो अनाथ गरीब कन्या ही दिला दो।

Ajab-Gajab Demand: 8 युवकों ने सरकार से मांगी अपनी दुल्हन

आपको बता दें कि सोशल मीडिया में यह आवेदन काफी वायरल हो रहा है। लेटर में राजिम नगर पंचायत के ब्रम्हचर्य वार्ड निवासी 36 वर्षीय चंदन साहनी ने शासन-प्रशासन से दुल्हन दिलाने की मांग की है। युवक ने सरकार से गुहार लगाते हुए लिखा कि उसे जीवन संगनी चाहिए। विधवा, तलाशशुदा, अनाथ गरीब घर की भी लड़की हो तो वह बिना किसी शर्त जीवन साथी बनाने तैयार है। चंदन ने बताया कि वह अकेला रहता है, जिंदगी गुजारने जीवन संगनी की तलाश में थक चुका था, इसलिए सरकार से उम्मीद कर उसने कन्या की मांग की है।

साहब! गरीबी की वजह से नहीं हो रही शादी

इतना ही नहीं अन्य युवक अपनी परेशानी बताते हुए कहा है कि गरीब होने के कारण शादी नहीं कर पा रहा हूं। फिंगेश्वर ब्लॉक की चैत्रा पंचायत के एक अन्य युवक ने भी इसी तरह की मांग की है। राजिम के वार्ड नंबर 14 पर्थरा के रहने वाले प्रदीप निर्मलकर लिखते हैं कि मैं गरीब परिवार से हूं। मुझे शादी करने की योजना का लाभ उठाना है। गरीब होने के कारण शादी नहीं कर पा रहा हूं। इसी तरह गरीबी की वजह से बेटी की शादी नहीं होने पर संतोष साहू ने कन्या विवाह योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने की मदद मांगी है।

यह भी पढ़े: 700 रुपए देकर CM साय ने खरीदा पर्रा, धुकना व सुपा…कमार बस्ती में बांस शिल्प को सराहा, देखें तस्वीरें

Ajab-Gajab Demand: देखें वायरल लेटर

महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिया जवाब

युवकों की इस मांग को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय ने जानकारी दी कि अब तक ऐसे कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें कुछ युवकों ने विवाह हेतु आर्थिक सहायता की भी मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि दुल्हन की मांग करने वाले युवकों को समझाया गया है कि ऐसी निजी समस्याओं का समाधान भी सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर किया जाना चाहिए, हालांकि प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण से इस पर भी विचार कर रहा है।

प्रथम चरण में अजीबो-गरीब आवेदन भी मिले हैं

सुशासन तिहार के प्रथम चरण में ऑन लाइन से लेकर शिकायत पेटी तक में कुछ ऐसे अजीबो-गरीब आवेदन भी आए हैं। जिसे देखकर ग्राम पंचायत और निकायों के अधिकारी-कर्मचारी हैरान हैं। अब ऐसे आवेदनों का क्या किया जाए इसे लेकर भी मंथन किया जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे आवेदन भी आए हैं, जिसमें किसी मंत्री, नेता और अधिकारी तक भी शिकायत की गई है।

जानें क्या है ‘सुशासन तिहार 2025' का मुख्य उद्देश्य

बता दें कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन और नागरिकों के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना है। समाधान पेटी और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निपटारा निर्धारित समय-सीमा में किया जाएगा। साथ ही, इन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए दो पालियों में कंप्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी जनपद कार्यालयों में पर्याप्त कंप्यूटर संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

समाधान शिविर 5 मई से 31 मई तक

सुशासन तिहार का तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 31 मई तक चलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय किसी भी शिविर में आकर जनता से सीधा संवाद कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी विभिन्न शिविरों का दौरा करेंगे। इसके साथ ही जिलेभर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके तहत आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग