CG News: फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम सरकड़ा स्थित शासकीय स्कूल में सनसनीखेज मामला सामने आया है। महज 11 साल का एक स्कूली छात्र बीते दो-तीन दिनों से लगातार चाकू लेकर स्कूल आ रहा है। इससे स्कूल में दहशत का माहौल है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
बताया जा रहा है कि, वह अपने सहपाठी बच्चों और शिक्षकों को मर्डर करने धमकी देता है। लगातार दो- तीन दिन तक वह अपने स्कूल बैग में बड़ा सा चाकू लेकर आता और बच्चों को धमकाता रहा। तब जाकर सभी शिक्षकों ने बुधवार को एक साथ होकर बच्चे को पकड़ा और चाकू के साथ उसकी फोटो खींची और वीडियो भी बना लिया।