
Ayushman Card: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्ड में बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक चिकित्सा बीमा मिलेगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सोमवार को समयसीमा की बैठक में इसकी समीक्षा की।
सभी ग्राम सचिवों को गांवों में बुजुर्गों का सर्वे कर कार्ड बनाने कहा। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना का लाभ सभी बुजुर्गों तक पहुंचाना जरूरी है। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। गांवों में मुनादी करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का त्वरित समाधान करें।
सेचुरेशन शिविरों के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। कलेक्टर ने राशन कार्डों की ई-केवायसी की स्थिति भी समीक्षा की। सभी लाभार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम, जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Updated on:
11 Dec 2024 12:19 pm
Published on:
11 Dec 2024 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
