8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: महानदी का सीना छलनी कर रेत का अवैध खनन… अधिकारी नहीं ले रहे एक्शन, लोगों को सता रहा हादसों का खतरा

CG News: रायपुर-धमतरी सीमा पर स्थित बेलाही पुल नवागांव के पास महानदी में रेत का अवैध खनन खुलेआम जारी है। भारी मशीनों से की जा रही खुदाई से नदी का पारिस्थितिकी तंत्र बर्बाद हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: महानदी का सीना छलनी कर रेत का अवैध खनन… अधिकारी नहीं ले रहे एक्शन, लोगों को सता रहा हादसों का खतरा

CG News: रायपुर-धमतरी सीमा पर स्थित बेलाही पुल नवागांव के पास महानदी में रेत का अवैध खनन खुलेआम जारी है। भारी मशीनों से की जा रही खुदाई से नदी का पारिस्थितिकी तंत्र बर्बाद हो रहा है। जलस्तर तेजी से गिर रहा है। यहां खनन करने वाले माफिया बेखौफ हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए डाइक के ठीक बगल में बड़े पैमाने पर खुदाई की जा रही है।

प्रशासनिक अमला, खनिज विभाग, पुलिस, पर्यावरण विभाग और राजस्व विभाग पूरी तरह नदारद है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब ऊपरी संरक्षण के बिना संभव नहीं है। विधायक, सांसद और नगरीय निकाय प्रतिनिधि भी इस पर चुप्पी साधे हैं।

यह भी पढ़े: CG News: मुसाफिर ध्यान दें… अजनबी दिखे तो पुलिस को फौरन दें सूचना, सीसीटीएनएस के जरिए तैयार किया जा रहा अजनबियों का डेटाबेस

सड़क पर ही रेत का ढेर, बढ़ा हादसे का खतरा

नवापारा-राजिम. एनएच 130सी कुर्रा से महानदी पुल मार्ग पर इन दिनों रेत से भरी हाइवा का बिना तिरपाल ढंकेपरिवहन राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। इन वाहनों से रास्ते में जगह-जगह रेत जमा हो रही है। इससे लोगों को चलने में दिक्कत हो रही है। हादसों का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि चलते ट्रकों से गिरती रेत की वजह से धूल उड़ रही है। इससे आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हो रही है। सड़क पर रेत की परत फिसलन का कारण बन रही है। इससे इलाके में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।