
CG Student: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों ने हाल ही में कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक शिक्षक की शिकायत की है। छात्रों ने आरोप लगाया कि संस्था के प्रभारी प्राचार्य और कुछ शिक्षक-शिक्षिकाएं उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। एक शिक्षक पर बैड टच और दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप भी लगाए।
छात्रों ने पूर्व प्राचार्य की स्कूल में दोबारा तैनात करने की मांग भी की है। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कमेटी बनाई। इसमें 5 सदस्यों को शामिल किया है। इनमें 2 महिलाएं भी हैं। डीईओ एके सारस्वत ने बताया, छात्राओं के आरोप गंभीर हैं।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ही जांच दल में 2 महिला सदस्य शामिल की गई हैं। जांच टीम को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने कहा गया है। जिला प्रशासन का साफ कहना है कि रिपोर्ट में गलती सिद्ध हुई, तो दोषियों पर सत कार्रवाई होगी। छात्र हित में प्रशासन ने कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी करने की बात कही है
Updated on:
11 Dec 2024 12:49 pm
Published on:
11 Dec 2024 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
