CG Vyapam: कृषि विभाग के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, अभ्यार्थी इस दिन तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति....देखें
गरियाबंदPublished: Sep 15, 2023 02:38:06 pm
CG Krishi Vibhag Recruitment 2023: उप संचालक कृषि ने बताया कि आवेदन में आवेदकों के नाम, पिता का नाम, जाति, जन्मतिथि, निवास, लिंग, शैक्षणिक योग्यता आदि उल्लेखित है।


कृषि विभाग के पदों पर 21 सितंबर तक दावा-आपत्ति
CG Krishi Vibhag Recruitment 2023: गरियाबंद। कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र डब्ल्यूसीडीसी द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ, लेखापाल, जलग्रहण विकास दल (यांत्रिकी) जलग्रहण विकास दल (आजीविका ) एवं जलग्रहण विकास दल (समूह विकास) के रिक्त पदों (संविदा) हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे।