30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हफ्तेभर से गायब नाबालिग का गांव से 30 किमी दूर जंगल में मिला कंकाल, मचा हड़कंप

Gariaband News: गरियाबंद के खट्टी गांव से सप्ताहभर से गायब नाबालिग का कंकाल मिला है। पांडुका से लगे गांव टोईयामुड़ा घटकर्रा के जंगलों में कंकाल कई टुकड़ों में मिला है।

2 min read
Google source verification
Girl's skeleton found in pieces in forest

जंगल में टुकड़ों में मिला युवती का कंकाल

पांडुका। Chhattisgarh News: गरियाबंद के खट्टी गांव से सप्ताहभर से गायब नाबालिग का कंकाल मिला है। पांडुका से लगे गांव टोईयामुड़ा घटकर्रा के जंगलों में कंकाल कई टुकड़ों में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि जंगली जानवरों ने लाश को नोच कर खाया होगा। इसी वजह से कंकाल टुकड़ों में बिखरा मिला। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: बिरनपुर कांड के 8 आरोपी दोषमुक्त, जज ने कहा- बिना साक्ष्य के जांच अधिकारी ने आरोप तय किए

मिली जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद से सटे खट्टी गांव में रहने वाली 17 साल की नाबालिग 1 अक्टूबर को पढ़ाई करने के लिए पड़ोस के गांव काजनसरा में अपनी दोस्त के घर जाने के लिए निकली थी। फिर वह घर नहीं लौटी। परिवार ने पहले दोस्तों से पता किया। जानकारी न मिलने पर लोकल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। खुद भी लगातार तलाश जारी (CG Hindi News) रखी। इसी बीच शनिवार को एक वॉट्सऐप ग्रुप में उन्होंने एक वीडियो देखा जो गांव के सरपंच ने डाला था। इसमें पांडुका से लगे टोईयामुड़ा घटकर्रा गांव के जंगलों में कंकाल को दिखाया गया था।

कंकाल के पास ही कपड़ा, कॉपी, किताब, पेन व अन्य सामान भी पड़े थे। नाबालिग के पिता और परिजन मौके पर पहुंचे। जब शिनाख्त पक्की हो गई कि कंकाल उसी नाबालिग का है तो पिता और परिजन फफक-फफककर रो पड़े। आसपास मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो आईं। पांडुका पुलिस और गरियाबंद से फॉरेंसिक की टीम मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: High Court : पति की पोस्टिंग वाली जगह पर रहने के लिए पत्नी की जिद, क्रूरता नहीं

2 पेंच, जो मौत को बनाते हैं संदिग्ध...

1. घर से इतनी दूर कैसे पहुंची?

नाबालिग बारहवीं कक्षा की छात्र थी। रविवार के दिन वह पढ़ाई करने के लिए पड़ोस के गांव में रहने वाली अपनी दोस्त के घर गई थी। फिर कंकाल 30 किलोमीटर दूर कैसे मिला? उसके साथ आखिर हुआ क्या था?

2. हफ्तेभर किसी ने नहीं देखा?

जिस जंगल में कंकाल मिला है, वह घटकर्रा गांव से सटा है। जानवरों के नोचने और हफ्तेभर बीतने की वजह से लाश कंकाल में बदल गया। लेकिन, क्या इसके पहले किसी को लाश की बदबू नहीं आई? किसी ने देखा तक नहीं?

हफ्तेभर पहले खट्टी गांव की नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शनिवार को जंगल में मिला कंकाल उसी का है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। मामले में जल्द बड़ा खुलासा होगा। - पुष्पेंद्र नायक, एसडीओपी

यह भी पढ़े: सावधान...शहर में बिक रहे हैं नकली आरो प्यूरीफायर, पड़ सकते हैं बीमार