11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Accident: तेज रफ्तार हाइवा ने ली बच्चे की जान, स्कूटी पर निकला था 13 साल का गौरव

CG Accident: रात करीब 10 बजे स्कूटी से घूमने निकला था। तभी सामने से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चरण घायल अवस्था में तड़पता रहा।

CG Accident: तेज रफ्तार हाइवा ने ली बच्चे की जान, स्कूटी पर निकला था 13 साल का गौरव
तेज रफ्तार हाइवा ने ली बच्चे की जान (Photo Patrika)

CG Accident: रविवार देर रात नवापारा में तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने स्कूटी सवार दो बच्चों को कुचल दिया। 13 साल के गौरव विधानी की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी 9 साल का चरण नारवानी गंभीर रूप से घायल है। हादसा मगरलोड थाना अंतर्गत करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के बेलाहीघाट रोड पर दो लॉज के बीच हुआ। गौरव तिल्दा-नेवरा का रहने वाला था। छुट्टियों में नवापारा अपने रिश्तेदार के यहां आया था।

यह भी पढ़ें: CG Accident: हाइवा की चपेट में आई भाजपा पार्षद की मां, चक्के के नीचे दबने से मौत

रात करीब 10 बजे स्कूटी से घूमने निकला था। तभी सामने से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चरण घायल अवस्था में तड़पता रहा। राहगीरों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां गौरव को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाने को भेजा है। सोमवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

घटना से नगर में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग देर रात थाने पहुंचे। टीआई की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताई। सिंधी समाज के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। लोगों का आरोप है कि हादसे का वाहन अवैध रेत परिवहन में शामिल था। इस तरह के हाइवा वाहन नशे में धुत चालकों द्वारा चलाए जाते हैं, जिससे अब तक क्षेत्र में 5 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।