3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई में भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चेन लूटी, सैलानियों में दहशत

Jatmai temple: घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जतमई जैसे व्यस्त पर्यटन स्थल पर पुलिस बल की संख्या बेहद कम थी।

less than 1 minute read
Google source verification
महिला के गले से चेन लूटी (Photo source- Patrika)

महिला के गले से चेन लूटी (Photo source- Patrika)

Jatmai temple: प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई मंदिर में चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई। यहां मंदिर दर्शन के बाद झरने की ओर जा रही एक महिला पर्यटक की सोने की चेन अज्ञात चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर झपट ली। बारिश के दिनों में प्राकृतिक सौंदर्य से निखरने के बाद धार्मिक आस्था से जुड़ा जतमई मंदिर श्रद्धालुओं और सैलानियों से भर जाता है। अभी भी यहां बड़ी संख्या में भक्त और सैलानी पहुंच रहे हैं।

Jatmai temple: चेन स्नेचिंग की वारदात

इसी भीड़भाड़ के बीच चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित महिला ने बताया कि मंदिर से निकलने के बाद वह झरने की ओर जा रही थी, तभी किसी ने उसके गले से सोने की चेन खींच ली। वह कुछ समझ ही नहीं पाई। घटना स्थल पर लगे कैमरों की जांच में एक संदिग्ध महिला नजर आई है, जो घटना के समय पीड़िता के पास खड़ी दिख रही है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि, अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।

इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Jatmai temple: घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जतमई जैसे व्यस्त पर्यटन स्थल पर पुलिस बल की संख्या बेहद कम थी। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां स्थायी पुलिस चौकी बनाई जाए। अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएं। सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता किए जाएं। समाजसेवियों और पर्यटकों ने कहा कि जतमई जैसी जगह पर ऐसी घटनाएं श्रद्धालुओं का विश्वास तोड़ती हैं और पर्यटन को भी नुकसान पहुंचाती हैं।