1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की मौत का बनाया वीडियो, सोशल मीडिया में वायरल होने से पहले पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने आरोपी युवक के पास से पेनड्राइव बरामद किया है। जिसमें आरोपी ने मौत का पूरा वीडियो बनाया है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh news

युवक की मौत का बनाया वीडियो, सोशल मीडिया में वायरल होने से पहले पुलिस ने दबोचा

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक शख्स की अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आदतन आरोपी याशिर अब्बासी को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से पेनड्राइव बरामद किया है। जिसमें आरोपी ने मौत का पूरा वीडियो बनाया है। इसके अलावा फोटो भी मिली है।

कड़ाई से पूछताछ करने पर याशिर अब्बासी ने बताया कि मृत व्यक्ति गाड़ापारा गरियाबंद निवासी अल्ताफ उम्र 23 वर्ष है। जिसे उसने डेढ़ माह पहले झुमुकलाल यादव के साथ मिलकर बोरीगुड़ा थाना चांदाहाण्डी ओडिशा के आम बगीचा में हत्या कर अल्ताफ को कार्लीपुड़ा थाना झरीगांव के खेत में छिपा दिया था।

पुलिस ने दूसरे आरोपी झुमुकलाल यादव को भी घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों आरोपियों से पुलिस ने लंबी पूछताछ की। इसमें मो. याशिर अब्बासी ने बताया कि एक मामले में पुलिस के डर से छिप रहा था। उसी दौरान उसने अल्ताफ उम्र 23 वर्ष को अपने साथ ओडिशा घुमाने बुलाया था।

ये है पूरा मामला
घटना के संबंध में बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व बोरीगुड़ा के आम बगीचा में उसने खूब शराब पी और नशे में हुई किसी बात पर आवेश में आकर एक्सो ब्लेड (फसल काटने का औजार) से लगातार वार कर अल्ताफ खान को मौत के घाट उतार शव को झुमुकलाल यादव के साथ बाइक में ले जाकर ग्राम कार्लीपुड़ा के एक खेत में गड्ढा खोद कर छिपा दिया। इस पूरे घटना का उसने मोबाइल से वीडियो बनाया। जोकि पुलिस के पास मौजूद है।

आरोपी को रिमांड पर भेजा जेल
मोहम्मद याशिर अब्बासी द्वारा बताए गए तथ्यों के आधार पर चांदाहाण्डी में पतासाजी करने पर सम्बंधित गांव में लगभग डेढ़ माह पूर्व भारी मात्रा मे खून व चप्पल मिलने की बात थाना प्रभारी चांदाहाण्डी ने बताई। मो. याशिर अब्बासी व झुमुकलाल यादव के अपराध स्वीकार करने पर एवं आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल ग्राम बोरीगुड़ा, ओडिशा और ग्राम कार्लीपुड़ा, ओडिशा जाकर तस्दीक करने पर साक्ष्य में मृतक की घड़ी, आधार कार्ड और कंकाल बरामद किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल, पेनड्राइव मोटरसायकल व घटना के समय पहने हुए कपड़े जब्त किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा दिया गया।

दशहत के चलते कोई नहीं दे रहा था गवाही
ज्ञात हो की नशे के आदि इस युवक ने पूर्व में भी गरियाबंद और अमलीपदर क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। लेकिन इसकी दहशत के चलते कोई सामने नहीं आता था और न ही कोई डर के मारे इसके बारे में गवाही देता था। इसके चलते इसके हौसले दिनों दिन बुलंद होते चले गए। आज इसका अंजाम इसके साथी को अपनी मौत की कीमत से चुकना पड़ा। इस पूरे मामले को लेकर नगर में भी रोष देखा गया। जहां लोगों ने इस आपराधिक प्रवत्ति के युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।