Rajim Kumbh 2025: राजिम में 12 फरवरी से शुरू हुए कुंभ कल्प मेले का बुधवार को महाशिवरात्रि पर समापन होगा। यह मेला पूरे देश में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। समापन पर सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य स्नान करेंगे। यह अवसर खास रहेगा क्योंकि इस दिन देशभर से आए नागा साधुओं और संतों की उपस्थिति में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा सुबह 6.30 बजे संत समागम परिसर से शुरू होकर राजिम और नवापारा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शाही कुंड तक पहुंचेगी। यहां साधु-संत और नागा बाबे शाही स्नान करेंगे।