
Lizard in midday meal: गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के पीपल खुटा गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में बुधवार को मध्यान्ह भोजन में छिपकली मिली दाल परोस दी गई। थाली में जब तक छिपकली मिली, 30 बच्चों में भोजन परोसा जा चुका था।
इन्होंने खाना शुरू भी कर दिया था। दाल में छिपकली मिलने की खबर फैलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक 2 बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। इन्हें सिर दर्द, उल्टी और बुखार की शिकायत है। बाकी सब सामान्य हैं। इधर, मध्यान्ह भोजन में लापरवाही की खबर मिलने पर मैनपुर तहसीलदार पंकज डहरिया देर शाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले में स्कूल के प्रधानपाठक संतोष जगत को शोकाज नोटिस जारी कर रहे हैं। जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
1. कब्र खोदकर निकाला गया बच्ची का शव, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए ये गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इलाज के दौरान 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर्स की लापरवाही से बच्ची की जान गई है। बता दें कि मासूम दस्त और बुखार से पीड़ित थी। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
2. आधी रात घर में दिखा जहरीला सांप, फिर परिजनों ने कर दिया ऐसा कांड… मासूम की हो गई मौत
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 4 साल के बच्चे को सप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि परिजनों को इसकी भनक भी नहीं लगी। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
Updated on:
05 Sept 2024 02:15 pm
Published on:
05 Sept 2024 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
